आइशा ब्यूटी सलून का भव्य शुभारंभ
कानपुर - कैलाश शांति अपार्टमेंट शारदा नगर स्थित आइशा ब्यूटी सलून का शुभारंभ कल्याणपुर लोकप्रिय भाजपा विधायिका नीलिमा कटियार ने फीता काटकर किया

आये हुए मुख्य अतिथियों का सम्मान पूर्वक स्वागत किया तिलक नगर लक्मे सलून मेकअप की फेकल्टी रूपल सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए शिखा शर्मा व नीलम ने बताया कि हमारे यहां हर प्रकार के प्रोडक्ट बेस्ट क्वालिटी के यूज़ किये जाते है हमारे सलून मे ग्राहकों के लिए सभी प्रकार के बेस्ट प्रोडक्ट की वैरायटी उपलब्ध है हमारे यहां दो मंथ 30% डिस्काउंट ग्राहकों के लिए रखा गया है एक बार सेवा का मौका अवश्य दे हेयर कट,हेयर स्पा,मैनीक्योर,रिबॉन्डिंग,पेडीक्योर, हल्दी मेकअप, साइड मेकअप, ब्राइडल मेकअप सभी फैसेलिटीज उपलब्ध है सलून मे शिखा शर्मा, नीलम, शिफा नाज़, रुपाली, बासु, शिखा शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे
What's Your Reaction?






