रोजगार सेवकों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

अक्टूबर 4, 2024 - 16:29
 0  25
रोजगार सेवकों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
रोजगार सेवकों ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

बस्ती: उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रांतीय आह्वान पर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष श्याम करन यादव की अगुवाई में रोजगार सेवक अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर शिव हर्ष किसान पी.जी. कॉलेज में जुटे। नारेबाजी करते हुए वे कम्पनीबाग होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उप जिलाधिकारी रश्मि यादव के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा।

रोजगार सेवकों ने वादा निभाओ कार्यक्रम के तहत मानदेय ₹10,000 करने, एचआर पॉलिसी बनाने, ईपीएफ का लाभ देने और नियमितीकरण की मांग की।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रामअधार पाल और जिला मंत्री तौलू प्रसाद ने कहा कि ग्राम रोजगार सेवक विकास कार्यों में अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन उनका मानदेय बेहद कम है। उनकी मांगें जायज हैं और परिषद उनका समर्थन करती है।

संघ के जिलाध्यक्ष श्याम करन यादव, प्रांतीय उपाध्यक्ष अमित किशोर यादव, मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत वर्मा आदि ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 2021 में रोजगार सेवकों के मानदेय बढ़ाने और ईपीएफ का लाभ देने की घोषणा की थी, लेकिन वादा अब तक पूरा नहीं हुआ, जिससे सेवकों में आक्रोश है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow