उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकटा में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

बस्ती जनपद के विकास क्षेत्र कप्तानगंज स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकटा में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाध्यापक महेन्द्र कुमार वर्मा ने इस अवसर पर छात्रों

Sep 6, 2024 - 17:44
 0  25
उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकटा में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

बस्ती। बस्ती जनपद के विकास क्षेत्र कप्तानगंज स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकटा में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाध्यापक महेन्द्र कुमार वर्मा ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अनिवार्य और पवित्र हिस्सा है। उन्होंने कहा कि माता-पिता का स्थान किसी के लिए भी बदल नहीं सकता, क्योंकि वे हमें इस जीवन की सुंदर दुनिया में लाते हैं, और पहले गुरु भी वही होते हैं।

उन्होंने बताया कि भारतीय परंपरा में गुरु और शिक्षक का महत्व अत्यधिक है, और शिक्षक ही हमें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। सह-अध्यापक शेषनाथ यादव ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस उनके जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा के प्रति गहरी आस्था रखते थे और एक आदर्श शिक्षक के सभी गुण उनमें विद्यमान थे।

कार्यक्रम के दौरान, छात्रों ने अपने गुरूजनों को श्रद्धा अर्पित करते हुए उन्हें उपहार भेंट किए। इस विशेष अवसर पर मंदाकिनी, शालू, अनन्या, रूबी, अभय, शनि, आकाश, शिवा, आकांक्षा, अंश, अनुराग, हिमांशु, साहिल, मनीष कुमार सहित कई छात्र उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow