बरेली ट्यूबवेल टेक्निकल इंप्लाइज एसोसिएशन के प्रांतीय आहान पर आज खांडिए कार्यालय पर  एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया

बरेली ट्यूबवेल टेक्निकल इंप्लाइज एसोसिएशन के प्रांतीय आहान पर आज खांडिए कार्यालय पर  एक दिवसीय धरना आयोजित किया

अक्टूबर 12, 2023 - 06:08
 0  12
बरेली ट्यूबवेल टेक्निकल इंप्लाइज एसोसिएशन के प्रांतीय आहान पर आज खांडिए कार्यालय पर  एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया
बरेली ट्यूबवेल टेक्निकल इंप्लाइज एसोसिएशन के प्रांतीय आहान पर आज खांडिए कार्यालय पर  एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया

बरेली  - बरेली ट्यूबवेल टेक्निकल इंप्लाइज एसोसिएशन के प्रांतीय आहान पर आज खांडिए कार्यालय पर  एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया जिसमें तकनीकी कर्मचारियों ने भाग लिया धरने को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष संतोष पांडे ने कहा की विभाग एवं शासन में बैठे बैठे उच्च अधिकारी प्रांतीय संगठन से वार्ता कर हमारे 17 सूत्रीय मांग पत्र पर कोई ठोस निर्णय नहीं ले पा रहे हैं जिस कारण से हम लोगों की पदोन्नति नहीं हो पा रही है एवं तकनीकी पर्यवेक्षक सेवा नियमावली जो शासन में पिछले 15 वर्षों से लंबित है जिस कारण नलकुप मिस्रियों की भर्ती भी नहीं हो पा रही है जिसके कारण एक-एक नलकूप मिस्रियों पर 50 से लेकर 120 तक नलकूप चलाने को मजबूर किया जा रहा है जबकि मानक के अनुरूप अधिकतम 18 नलकूप चलाने का शासनादेश है जिसके चलते वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हमारे साथियों का शोषण किया जा रहा है जो कतई बर्दाश्त नहीं होगा जनपद अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया क्या बताया कि हमारे संगठन के साथ तकनीकी पद जिसमें टर्नर फाइटर मैकेनिक इलेक्ट्रीशियन कारपेंटर वेल्डर पंप ऑपरेटर स्विफ्ट डीलर आदि जिसमें लगभग 84 पद शामिल है इनको आज तक विभाग द्वारा पदोन्नति का लाभ प्रदान नहीं किया गया है जिस पद पर तकनीकी कर्मचारी भर्ती होते हैं इसी पद से रिटायर हो जाते हैं और ना ही इनको पदोन्नति वेतनमान दिया जा रहा है इससे पूरे प्रदेश में आक्रोश व्याप्त है प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा की विभाग ने यदि मांगों पर अति शीघ्र गौर ने किया तो आगामी कार्यक्रम में टूल डाउन भी शामिल है जिसमें सभी फील्ड के कर्मचारी एवं सभी कार्यशालाओं के कर्मचारी शामिल होंगे धरने में मुख्य रूप से मुकुट सिंह वर्मा वर्मा राजीव सक्सेना सुनील शास्त्री धर्मवीर रामरक्षपाल मुन्नालाल आदि तकनीकी कर्मचारी शामिल रहे धरने के उपरांत मुख्यमंत्री से संबंधित ज्ञापन अधिशासी अभियंता बरेली को सोपा गया I

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow