दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित : बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों का हुआ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
बाराबंकी। सेंट्रल एकेडमी विद्यालय, बाराबंकी में आज, 13 दिसंबर 2024 को दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत हुई। पहले दिन 'हिंद मेडिकल कॉलेज' और 'आस्था हॉस्पिटल' के डॉक्टरों ने विद्यालय में बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया।
इस अवसर पर बाल रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक और नेत्र चिकित्सक द्वारा बच्चों का परीक्षण किया गया। साथ ही, स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण पुस्तिकाओं का वितरण किया गया, ताकि बच्चों को सही खान-पान और स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जानकारी मिल सके।
आज के शिविर में नर्सरी, के.जी. कक्षाओं, कक्षा 1, और कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अलावा, बच्चों के अभिभावकों और विद्यालय के स्टाफ की भी चिकित्सा जांच की गई। बदलते मौसम के कारण, स्वास्थ्य को लेकर उचित सुझाव और सलाह भी दी गई।
What's Your Reaction?