अशक्त और अभावग्रस्त की सहायता करना मानव धर्म का पहला अध्याय

फ़रवरी 16, 2024 - 21:53
 0  12
अशक्त और अभावग्रस्त की सहायता करना मानव धर्म का पहला अध्याय
अशक्त और अभावग्रस्त की सहायता करना मानव धर्म का पहला अध्याय
बाराबंकी। अशक्त और अभावग्रस्त की सहायता करना मानव धर्म का पहला अध्याय है। जिससे सबक लेकर जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव में हम एक दूसरे के सहयोगी बनकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते हैं।
यह विचार धर्मेन्द्र कुमार पटेल अध्यक्ष भारत सेवा संस्थान ने कपड़ा बैंक द्वारा पटेल तिराहे पर आयोजित वितरण शिविर में व्यक्त किये। यह वितरण शिविर आँखें फाउंडेशन, भारत सेवा संस्थान एवं गुलज़ार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
इस अवसर अवसर पर अध्यक्ष आंखें फाउंडेशन सदानंद वर्मा ने बताया कि सोशल एक्टिविस्ट प्रदीप सारंग व स्व. हरिप्रसाद वर्मा द्वारा स्थापित कपड़ा बैंक के माध्यम से हम निरंतर कई वर्षों से जरूरतमंद लोगों तक कपड़े पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। कपड़ा बैंक का प्रयास है कि लोगों को ठंड के साथ अन्य मौसम में भी पहनने के लिए कपड़े उपलब्ध कराए जा सकें।
शिविर प्रभारी सूरज सिंह गौर ने जानकारी दी है कि कपड़ा वितरण शिविर में निशुल्क रूप से अपनी पसंद अनुसार जरूरत के कपड़ों का चयन कर जरूरतमंद महिला पुरुषों ने प्राप्त किये हैं। इस अवसर पर गुलजार बानो प्रबंधक गुलजार फाउंडेशन, अध्यक्ष आशा सिंह, हशमत अली गुड्डू, शिक्षाविद अजय मिश्र उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow