बारा तहसील में जन समस्याओं पर हुई सुनवाई
बारा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर 135 प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई की गई। उपजिलाधिकारी जयजीत कौर मिश्रा ने अध्यक्षता की।
जैनुल आब्दीन
प्रयागराज, बारा। शनिवार को बारा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी जयजीत कौर मिश्रा की अध्यक्षता में 135 प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई हुई। समाधान दिवस पर राजस्व विभाग से सबसे अधिक 89 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इसके अलावा पुलिस विभाग से 14, विकास विभाग से 14, विद्युत विभाग से 8, लोक निर्माण विभाग से 1, खाद्यान्न एवं रसद विभाग से 3, सिंचाई विभाग से 1, नगर विकास से 1, शिक्षा विभाग से 1, वन विभाग से 1, खनन विभाग से 1 और समाज कल्याण विभाग से 1 प्रार्थना पत्र दर्ज किए गए।
इस समाधान दिवस में तहसीलदार बारा, नायब तहसीलदार जसरा, खंड विकास अधिकारी बारा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद उर्फ श्यामू ने भी एसडीएम से वार्ता की। वार्ता का मुख्य विषय मत्स्य विभाग द्वारा स्वीकृत पट्टा रहा। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 11 पट्टों का अनुबंध तत्काल पूरा किया जाए, जबकि 4 पट्टे अभी लंबित हैं। समाधान दिवस के दौरान कानूनगो, लेखपाल और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?