बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सम्मानित किया
आर एल पाण्डेय लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय हिंदी तथा आधुनिक भारतीय भाषा विभाग तथा बैंक ऑफ़ बड़ौदा अंचल कार्यालय लखनऊ एवं लखनऊ मेट्रो क्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में साइबर अपराध समस्या एवं समाधान विषय पर

संगोष्ठी एवं बड़ौदा मेधावी विद्यार्थी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय के कला संकाय के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर अरविंद अवस्थी, हिंदी विभाग की विभाग अध्यक्ष रश्मि कुमार एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा के लखनऊ मेट्रो क्षेत्र के उप क्षेत्रीय प्रमुख राजेश गुप्ता,बैंक ऑफ़ बड़ौदा अंचल कार्यालय से राजभाषा मुख्य प्रबंधक मोहम्मद इरशाद उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एम. ए में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा मोहिनी पटेल तथा छात्र आकाश कुमार को बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा नगद राशि क्रमशः 11000 तथा 7500 रुपए एवं प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सम्मानित किया गया।
What's Your Reaction?






