महावीरी झण्डा जूलूस के पर्व पर यातायात का रूट बदला, आपातकालीन वाहनों यथा-एम्बुलेंस, फायरटेन्डर की रहेगी छूट

महावीर झंडा जुलूस को देखते हुए रास्तों का परिवर्तन किया गया

अगस्त 29, 2023 - 19:06
 0  19
महावीरी झण्डा जूलूस के पर्व पर यातायात का रूट बदला, आपातकालीन वाहनों यथा-एम्बुलेंस, फायरटेन्डर की रहेगी छूट
महावीरी झण्डा जूलूस के पर्व पर यातायात का रूट बदला, आपातकालीन वाहनों यथा-एम्बुलेंस, फायरटेन्डर की रहेगी छूट

अजय कुमार सिंह

बलिया। पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकार सदर यातायात क्षेत्राधिकार यातायात अशोक कुमार मिश्रा ने बताया है कि महावीर झंडा जुलूस को देखते हुए रास्तों का परिवर्तन किया गया है। यह आदेश कड़ाई से पालन किया जाएगा और सभी थाना प्रभारी एवं यातायात पुलिस कड़ाई से पालन होगा। जिसमें दुबहड़ बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास 30 अगस्त को दोपहर 12 बजे से जूलूस समाप्ति तक रोका जायेगा।

यदि वाहन नरही व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो चिरैया मोड़ से होते हुए सहतवार, बाँसडीह, सुखपुरा, गडंवार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरही की तरफ जायेगे। बाँसडीह रोड रेवती, सहतवार, बाँसडीह की तरफ से आने वाले भारी वाहन को थाना बाँसडीह रोड के पास 30 अगस्त को दोपहर 12 बजे से जूलूस समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि वाहन नरही, रसड़ा व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो शंकरपुर तिराहे से सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए फेफना, नरहीं की तरफ जायेंगे। हनुमानगंज सिकन्दरपुर, सुखपुरा से आने वाले भारी वाहनों को हनुमानगंज चौकी के पास 30 अगस्त को दोपहर 12 बजे से जूलूस समाप्ति तक रोका जायेगा।

यदि सिकन्दरपुर, सुखपुरा से आने वाले वाहन दुबहड़ हल्दी बैरिया जाना चाहते है, तो बाँसडीह सहतवार होते हुए जायेगें। तथा यदि वाहन नरही व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो सुखपुरा, गडंवार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरही की तरफ जायेगे। फेफना तिराहा रसड़ा व नरहीं की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहा के पास 30 अगस्त को समय 12 बजे से जूलूस समाप्ति तक रोका जायेगा।

यदि वाहन बैरिया, हल्दी, बाँसडीह व सिकन्दरपुर की तरफ जाना चाहते हैं, तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें। अगरसण्डा गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसण्डा के पास 30 अगस्त को समय 12 बजे से जूलूस समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि वाहन हल्दी, बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं, तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए गन्तव्य को जायेगें। साथ ही जो भी भारी वाहन प्रातः 08 बजे से पहले शहर के अन्दर प्रवेश कर चुके होगें एवं शहर में विभिन्न प्रयोजन से माल आदि को दिन में अनलोड कर खाली हो जाते है। शाम को सायं 04 बजे से ऐसे वाहनों को शहर से बाहर निकलने की अनुमति नही दी जायेगी। वह उसी स्थान पर जूलुस समाप्ति तक यथावत बने रहेंगे।

महावीरी झण्डा जुलूस के पर्व पर चार पहिया/दो पहिया/ई-रिक्शा की रुट बदला

रुट नं0-1 बहादुरपुर, कुंवर सिंह चौराहा व टी0डी0 कालेज चौराहे की तरफ से आने वाले चार पहिया/दो पहिया/ई-रिक्शा वाहन ओवरब्रिज होते हुए जगदीशपुर तिराहा, सदर अस्पताल से वापस ओवरब्रिज, टी0डी0 कालेज चौराहा से बहादुरपुर होते हुये अपने गन्तब्य स्थान को जायेंगे।

रुट नं0-2 माल्देपुर से आने वाले चार पहिया/दो पहिया/ई-रिक्शा वाहन चित्तू पाण्डेय चौराहे पर सवारी उतार कर गड़वार तिराहे रोडवेज बस स्टैण्ड से होते हुये अपने गन्तब्य स्थान को जायेंगे। 

रुट नं0-3 कदम चौराहे की तरफ से आने वाले चार पहिया/दो पहिया/ई-रिक्शा वाहन मालगोदाम तिराहे से वापस सतीशचन्द्र कालेज, जापलिनगंज,भृगु आश्रम होते हुए अपने गन्तब्य स्थान को जायेंगे। 

रुट नं0-4 तिखपुर मण्डी, एन0सी0सी0 तिराहे की तरफ से आने वाले चार पहिया/दो पहिया/ई-रिक्शा वाहन मिड्डी चौराहा, महुआ मोड से गडवार तिराहा होते हुए टी0डी0 चौराहा, कुंवरसिंह चौराहा से वापस एन0सी0सी0 तिराहा, तिखमपुर मण्डी जायेंगे। महावीरी झण्डा जुलूस के पर्व पर शहर में बैरियर क्रमशः मालगोदाम तिराहा, चित्तूपाण्डेय चौराहा व विजयीपुर तिराहा रहेगा, जहाँ से चार पहिया, तीन पहिया, दो पहिया व ई-रिक्शा वाहनों का आवागमन सायं 04 बजे से पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। साथ ही आपातकालीन वाहनों यथा- एम्बुलेन्स, फायरटेन्डर व विशेष अनुमति प्राप्त वाहनों को छूट रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow