आखिर ऐसा क्या किया थाना बाबूगढ़ थानाध्यक्ष व उनकी टीम ने जो मिली दुआएं
थाना बाबूगढ़ पुलिस ने सर्द रात में जरूरतमंदों को कंबल बांटे और उनका हाल-चाल लिया, मानवता की मिसाल पेश की।

हापुड़: सर्दी के कड़कते मौसम में जहां हर कोई अपने घरों में गर्म कपड़ों के सहारे सर्दी से बचाव कर रहा है, वहीं थाना बाबूगढ़ के थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने अपने पुलिस दल के साथ जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने की अनोखी पहल की।
नए साल के अवसर पर थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और चौराहों पर पहुंचे और ठंड से कांपते गरीबों, रिक्शा चालकों और यात्रियों को गर्म कंबल बांटे। उनके साथ सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार, वरुण कुमार, मनीषा, शालिनी, सांत्वना, गौरव, सचिन, अंकित, राहुल, अमित और रविंद्र मौजूद थे। पुलिस टीम ने इन लोगों का हाल-चाल लिया और उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली।
थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया, "अगर जरूरतमंदों को इस सर्दी के मौसम में हमारी छोटी सी मदद मिल सके, तो इससे बड़ा कोई धर्म का कार्य नहीं हो सकता। हमारा उद्देश्य है कि गरीबों और जरूरतमंदों को इस कड़कती सर्दी में राहत दी जाए।"
थाना बाबूगढ़ की इस पहल की हर ओर सराहना हो रही है। स्थानीय लोग पुलिस की इस मानवीय पहल को देखकर बेहद खुश नजर आए। पुलिस की इस सेवा से कई जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान आई और उन्होंने पुलिस को दिल से दुआएं दीं।
What's Your Reaction?






