अयोध्या में पूर्व सैनिक सेवा परिषद का मासिक बैठक एवं सम्मान समारोह संपन्न
अयोध्या में पूर्व सैनिक सेवा परिषद की मासिक बैठक में दो पूर्व सैनिक सम्मानित हुए
आर एल पाण्डेय
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें सभी अतिथियों ने भाग लिया। अध्यक्ष प्रकाश पाठक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और अपने उद्बोधन में परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिक परिषद पूरे भारत में अपने दायित्वों को कर्तव्यनिष्ठा से निभा रहा है।
कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों की अनुशासनप्रियता और समर्पण को सराहा गया। परिषद के संरक्षक कैप्टन जेपी द्विवेदी ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि परिषद भारतीय परंपराओं को जीवित रखते हुए पूर्व सैनिकों को सामाजिक जिम्मेदारियों में सक्रियता से जोड़े रखता है। इस अवसर पर पूर्व सैनिक नायक सूबेदार सिद्धनाथ शर्मा और हवलदार लाखन सिंह को उनकी कर्तव्यनिष्ठा के लिए सम्मानित किया गया। बैठक में हरिंग्टनगंज के अध्यक्ष के रूप में हवलदार लाखन सिंह और संरक्षक के रूप में सूबेदार बीबी सिंह का चयन किया गया, जिससे परिषद का संगठनात्मक विस्तार और मजबूत हुआ।
What's Your Reaction?