प्रयागराज में एक्सिस बैंक की आत्मरक्षा कार्यशाला , छात्राओं को मिला प्रशिक्षण
एक्सिस बैंक व यूपी पुलिस ने प्रयागराज में छात्राओं को आत्मरक्षा तकनीक सिखाकर सुरक्षा, आत्मविश्वास व सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया।

(जैनुल आब्दीन)
प्रयागराज: भारत के प्रमुख निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक, #एक्सिसबैंक ने प्रयागराज के प्रतिष्ठित विद्यालय जगत तरण गोल्डन जुबली स्कूल में महिला आत्मरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। यह पहल यूपी पुलिस महिला सम्मान प्रकोष्ठ (1090) के सहयोग से शुरू की गई, जिसका उद्देश्य छात्राओं को आत्मरक्षा की मूलभूत तकनीकों से लैस करना था, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़े और वे अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा के प्रति अधिक जागरूक हो सकें।
यह कार्यशाला एशिया के सबसे युवा 'ग्रैंड मास्टर' टाइटल प्राप्त मार्शल आर्ट विशेषज्ञ श्री गौरव चौहान द्वारा संचालित की गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुष्मिता कानुंगो, एक्सिस बैंक जॉर्ज टाउन शाखा के प्रमुख श्री राम खन्ना एवं अन्य वरिष्ठ बैंक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस कार्यशाला में लगभग 350 छात्राओं ने भाग लिया, जिन्हें व्यावहारिक आत्मरक्षा तकनीकें सिखाई गईं और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें संभावित खतरों की पहचान करना, प्रभावी प्रतिक्रिया देना तथा 1090 हेल्पलाइन जैसे सुरक्षा संसाधनों का उपयोग करना भी सिखाया गया। कार्यशाला में इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र भी शामिल था, जिससे छात्राओं को व्यक्तिगत सुरक्षा और सशक्तिकरण पर सार्थक चर्चा करने का अवसर मिला।
इस अवसर पर श्री श्रीकेश पी., क्षेत्रीय शाखा बैंकिंग प्रमुख - उत्तर 3, एक्सिस बैंक ने कहा, "एक्सिस बैंक में हम मानते हैं कि महिलाओं को उनकी सुरक्षा और कल्याण की ज़िम्मेदारी लेने के लिए सशक्त बनाना अत्यंत आवश्यक है। आत्मरक्षा के आवश्यक कौशलों से छात्रों को न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा प्राप्त होती है, बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और आत्म-मूल्य की भावना भी विकसित होती है। इस पहल के माध्यम से हम युवा पीढ़ी को जागरूक, मजबूत और साहसी बनने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।"
यह पहल उत्तर प्रदेश के 7 शहरों – लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, बरेली, झांसी, और रेनुकूट-सोनभद्र – में आयोजित की गई है, जिससे अब तक 2500+ महिलाओं को आत्मरक्षा कौशल प्राप्त करने में सहायता मिली है।