प्रयागराज में वकील पर हमले के खिलाफ कानपुर के अधिवक्ताओं की चेतावनी, बोले- गिरफ्तारी नहीं तो आंदोलन
प्रयागराज में वकील पर पुलिस हमले के विरोध में कानपुर के अधिवक्ताओं ने गिरफ्तारी की मांग की, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी।
प्रयागराज: प्रयागराज में उच्च न्यायालय के अधिवक्ता धीरेंद्र सिंह पर हुए हमले के विरोध में कानपुर के अधिवक्ताओं ने कड़ा रुख अपनाया है। कानपुर लायर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पंडित रविंद्र शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता धीरेंद्र सिंह को पुलिस कर्मचारी अतुल कुमार ने हिंदू हॉस्टल चौराहे पर रोका और उन पर जानलेवा हमला कर दिया। यदि वहां से अन्य अधिवक्ताओं ने समय रहते हस्तक्षेप नहीं किया होता, तो उनकी जान भी जा सकती थी।
हमले को बताया अधिवक्ता अस्मिता पर हमला
बैठक में अधिवक्ताओं ने इस घटना को वकीलों के सम्मान और न्यायपालिका की गरिमा पर हमला बताया। हालांकि, प्रशासन ने हमलावर पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया और धीरेंद्र सिंह की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 44/2024 दर्ज किया गया, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कानपुर अधिवक्ताओं की मांग
अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार से मांग की कि आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। साथ ही, उन्होंने अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को जल्द लागू करने की भी मांग उठाई।
गिरफ्तारी नहीं तो आंदोलन
अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि हमलावर पुलिसकर्मी की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
बैठक में शामिल अधिवक्ता
इस विरोध बैठक में प्रमुख रूप से अरविंद दीक्षित, समीर मिश्रा, इशू सोनकर, आयुष शुक्ला, रमाकांत मिश्रा, अंकुर गोयल, आनंद गुप्ता, महेंद्र पाल, शिवम गंगवार, वीर जोशी और के.के. यादव समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?