अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संगोष्ठी और सिंधी छात्र सम्मान समारोह आयोजित

कानपुर में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में "अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व" विषय पर संगोष्ठी और "सिंधी छात्र प्रोत्साहनवृत्ति वितरण एवं सिंधी शिक्षक सम्मान समारोह" आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

दिसंबर 29, 2024 - 19:03
 0  9
अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संगोष्ठी और सिंधी छात्र सम्मान समारोह आयोजित
अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संगोष्ठी और सिंधी छात्र सम्मान समारोह आयोजित

कानपुर: कानपुर में उत्तर प्रदेश सिन्धी अकादमी द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर "अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व" विषय पर संगोष्ठी और "सिंधी छात्र प्रोत्साहनवृत्ति वितरण एवं सिंधी शिक्षक सम्मान समारोह" का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती और भगवान झूलेलाल की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण से हुआ, जिसे मुख्य अतिथि रामदास माखीजा, विशिष्ट अतिथि डॉ. वर्षा अम्बवानी और अन्य प्रमुख शिक्षकों द्वारा सम्पन्न किया गया।

संगोष्ठी में अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व पर वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। शोभना हरगुनानी, मुकेश श्रीमती, रूचि खत्री, किशोर कुमार मदनानी और कोमल मंध्यान ने अटल जी के कृतित्व पर चर्चा की और उनकी कविता "गीत नया गाता हूँ" के कुछ पंक्तियों का पाठ किया।

कार्यक्रम के दौरान सिंधी विषय में कक्षा 10 और 12 में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। पूजा रायतानी और पूजा डोडेजा जैसे छात्रों को क्रमशः ₹11,000 और ₹5,000 की राशि दी गई।

सिंधी विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें घनश्याम छाबड़ा, रजनी पमनानी और अन्य शिक्षकों का नाम शामिल था।

मुख्य अतिथि रामदास माखीजा और विशिष्ट अतिथि डॉ. वर्षा अम्बवानी ने इस कार्यक्रम की सराहना की और छात्रों को निरंतर ऐसे प्रोत्साहन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। अकादमी निदेशक अभिषेक कुमार अखिल ने भी अकादमी की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती ज्योति टहिल्यानी ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow