अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा में मेरिट वाले छात्रों को पुरस्कृत किया 

अक्टूबर 3, 2024 - 16:03
 0  22
अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा में मेरिट वाले छात्रों को पुरस्कृत किया 
अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा में मेरिट वाले छात्रों को पुरस्कृत किया 

जैनुल आब्दीन

प्रयागराज। मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग उत्तर प्रदेश अनिल राजभर के द्वारा आर्शीवाद पैलेस, झूंसी,प्रयागराज में श्रम विभाग की योजनाओं एवं लाभ वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया तथा जनपद प्रयागराज में महाकुम्भ, 2025 में नियोजित 25000 (अनुमानित) श्रमिकों के पंजीयन कार्यक्रम एवं रोजगार मेले के आयोजन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 

कार्यक्रम में प्रवीण पटेल, सांसद फूलपुर, श्रीमती कविता पटेल, जिलाध्यक्ष, गंगापार, प्रयागराज, राजेश मिश्रा,उप श्रमायुक्त क्षेत्र, राजीव यादव,सहायक निदेेशक सेवायोजन,प्रयागराज, डा.संजय कुमार लाल, सहायक श्रमायुक्त, प्रयागराज, सुरेश चन्द्रा प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय,कोराव  प्रयागराज,श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं अटल आवासीय विद्यालय के शिक्षकगण,छात्र/छात्राएं एवं उनके अभिभावक तथा निर्माण श्रमिक एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।मंच का संचालन चक्रधर दूबे शिक्षक अटल आवासीय विद्यालय ने किया।मौके पर वाइस प्रधानाचार्य कैप्टन सूरज भान,आतिया बेगम,श्रीमती अल्का चौधरी आदि रहें।  

अटल आवासीय विद्यालय, प्रयागराज के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अन्तर्गत कक्षा-6 व 9 के छात्र/छात्राओं हेतु आयोजित प्रवेष परीक्षा में मेरिट लिस्ट में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया एवं विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा-6, 7 व 9 के कुल 21 छात्र/छात्राओं के अभिभावकों को सम्मानित करते हुये प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow