अनुपम मित्तल ने ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के ट्रेलर पर दी प्रतिक्रिया, बोले- हंसना बंद नहीं कर पाया

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के मजेदार ट्रेलर ने अनुपम मित्तल को खूब हंसाया। जानिए, उन्होंने फिल्म को लेकर क्या कहा।

फ़रवरी 5, 2025 - 20:44
 0  8
अनुपम मित्तल ने ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के ट्रेलर पर दी प्रतिक्रिया, बोले- हंसना बंद नहीं कर पाया
अनुपम मित्तल ने ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के ट्रेलर पर दी प्रतिक्रिया, बोले- हंसना बंद नहीं कर पाया
आने वाली पारिवारिक कॉमेडी 'मेरे हसबैंड की बीवी' का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों को खूब हंसा रहा है। फिल्म का अनोखा ट्रेलर शादी डॉट कॉम के फाउंडर और ‘शार्क टैंक इंडिया’ के निवेशक अनुपम मित्तल को इतना पसंद आया कि वह हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।
अनुपम मित्तल का मजेदार रिएक्शन
ट्रेलर देखने के बाद अनुपम मित्तल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रतिक्रिया दी और लिखा,
"ऑफिस में किसी ने मुझे 'मेरे हसबैंड की बीवी' का प्रोमो दिखाया और मैं हंसना बंद नहीं कर पाया। यह फिल्म मनोरंजन, हास्य और ड्रामा से भरपूर होगी!"
उनकी इस प्रतिक्रिया ने फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।
मजेदार कास्ट और दमदार निर्देशन
इस फिल्म में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा, डिनो मोरिया, हर्ष गुजराल और शक्ति कपूर भी फिल्म में शानदार कॉमेडी का तड़का लगाएंगे।
फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है, जो ‘पति पत्नी और वो’ और ‘खेल खेल में’ जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म?
वाशु भगनानी और पूजा फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ट्रेलर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद, दर्शक इस हंसी के सफर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow