जूनियर इंजीनियर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

फिरोजाबाद - बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को आगरा से आई बिजिलेंस टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया शिकायतकर्ता ने बिजिलेंस के एसपी से शिकायत की थी खेतो मे लगे तारो की शिफ्टिंग के लिए रूपयो की डिमांड की जा रही थी मामला थाना मठसेना क्षेत्र के दबरई विद्युत सब स्टेशन का है गांव नगला अनिरुद्ध निवासी राहुल भारद्वाज ने एसपी बिजिलेंस से शिकायत की थी बताया था दबरई सब स्टेशन पर तैनात अवर अभियंता रामयज्ञ 10 हजार की रिश्वत मांग रहे है टीम ने उसे रंगे हाथो दबोच लिया
* सुंदरम कुमार फिरोजाबाद
What's Your Reaction?






