बेसहारा पशुओं की देखभाल के लिए animal care unit की स्थापना 

कानपुर - राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर द्वारा बेसहारा एवं असहाय पशुओं की देखभाल एवं उनको उचित आश्रय प्रदान करने हेतु एनिमल केयर यूनिट की स्थापना की गयी है। यह 'एनिमल केयर यूनिट संस्थान में रहने वाले पशुओं का डाटाबेस तैयार करने का कार्य करेगी।

जनवरी 31, 2024 - 14:12
 0  23
बेसहारा पशुओं की देखभाल के लिए animal care unit की स्थापना 
बेसहारा पशुओं की देखभाल के लिए animal care unit की स्थापना 

साथ ही इस यूनिट का यह दायित्व होगा कि सभी पशुओं का टीकाकरण हो गया है अथवा नहीं इसका रिकार्ड रखेगी एवं टीका न होने की दशा में उनके टीकाकरण की व्यवस्था में सहायता करेगी। जो पशु पालतू नहीं है उनके लिए एक स्थान निर्धारित करते हुए यथासम्भव चारे अथवा खाने की व्यवस्था करने का भी प्रयास सुनिश्चित किया जायेगा।


संस्थान के निदेशक  नरेंद्र मोहन ने बताया कि 'एनिमल केयर यूनिट' के अन्तर्गत संस्थान के कर्मियों एवं विद्यार्थियों का एक 'एनिमल वेल्फेयर ग्रुप' भी बनाया गया है जो कि इन सभी कार्यों में मदद करने के अतिरिक्त समय-समय पर सेमिनार आयोजित करेगा ताकि पशुओं पर होने वाली निर्दयता को रोकने संबंधी प्रावधानों से अवगत कराते हुए समाज के विभिन्न वर्गों को इस मुहिम में जोड़ सकें।

संस्थान के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी  बृजेश कुमार साहू ने बताया कि इस विषय पर एक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी है जिसके अन्तर्गत पशु कल्याण विषय पर जागृति लाने हेतु अन्य संस्थानों को भी सम्मिलित किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow