मोदी ने खत्म की ‘पॉलिसी पैरालिसिस’, लाए ‘परफॉर्मेंस पॉलिटिक्स’: अमित शाह
अमित शाह ने मोदी के नेतृत्व में देश में बदलाव और ‘परफॉर्मेंस पॉलिटिक्स’ की बात की
लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के वार्षिक सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि 2014 से पहले भारत ‘पॉलिसी पैरालिसिस’ में फंसा हुआ था, लेकिन मोदी जी ने इसे खत्म कर ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस’ की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि भारत ने पिछले दस वर्षों में हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है, चाहे वह इंफ्रास्ट्रक्चर हो या मैन्युफैक्चरिंग, भारत आज विश्व में एक मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है।
What's Your Reaction?