अमेठी का जवाहर नवोदय विद्यालय बना देश का पहला ISO प्रमाणित नवोदय विद्यालय
अमेठी के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय को मिला ISO 9001:2015 प्रमाणपत्र, देश का पहला ISO प्रमाणित नवोदय विद्यालय बना।

(आर.एल.पाण्डेय)
अमेठी। जिले के गौरीगंज स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए देश का पहला ISO प्रमाणित नवोदय विद्यालय बनने का गौरव प्राप्त किया है। विद्यालय को यह प्रतिष्ठित ISO 9001:2015 प्रमाणपत्र गुणवत्ता प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया गया है।
इस विशेष उपलब्धि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र एवं सत्या माइक्रोफाइनेंस कंपनी के सीईओ विवेक तिवारी उपस्थित रहे। प्रमाणपत्र वितरण मुख्य ऑडिटर रमेश चंद्र राय और वरिष्ठ परामर्शदाता रामधन द्वारा विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह एवं उप-प्राचार्य नित्यानंदेश नारायण त्रिपाठी को सौंपा गया।
विवेक तिवारी ने कहा, "यह मेरा सौभाग्य है कि जिस संस्था ने मुझे गढ़ा, उसे आज इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त होते देख मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।"
प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह ने इस सम्मान को पूरे विद्यालय परिवार की सामूहिक मेहनत और लगन का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रमाणपत्र विद्यार्थियों, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सांझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
इस गौरवपूर्ण मौके पर वी सी श्रीवास्तव, डॉ दयाराम यादव, एन के मिश्रा, डॉ मानसिंह पटेल, संदीप गुप्त, निधि तिवारी, रेखा सहित कई शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे नवोदय विद्यालय संगठन के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
What's Your Reaction?






