जिला कारागार में विधिक साक्षरता शिविर और स्वच्छता जागरूकता अभियान
अम्बेडकरनगर जिला कारागार में विधिक जागरूकता और स्वच्छता पर विशेष शिविर का आयोजन, बन्दियों को दी गई कानूनी जानकारी।

अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला कारागार, अम्बेडकरनगर में स्वच्छता और विधिक जागरूकता पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से बन्दियों को निःशुल्क विधिक सेवाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश श्री राम सुलीन सिंह ने की। शिविर में अपर जिला जज एवं प्राधिकरण के सचिव श्री भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता ने स्वच्छता के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता आवश्यक है और स्वच्छता अपनाने से गंभीर बीमारियों से बचाव संभव है।
स्वच्छता का महत्व : श्री गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। खुले में शौच से बचना, नियमित हाथ धोना और स्वच्छ जल का उपयोग करना स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता केवल आदत नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन की आधारशिला है।
विधिक सेवाओं की जानकारी : शिविर में बन्दियों को निःशुल्क विधिक सहायता सेवाओं की जानकारी भी दी गई। अपर जिला जज श्री गुप्ता ने जेलर को निर्देशित किया कि ऐसे विचाराधीन बन्दी, जिनकी जमानत हो चुकी है लेकिन जमानतदार के अभाव में रिहा नहीं हो सके, उनकी सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को सौंपी जाए। इससे उनकी रिहाई के लिए आवश्यक कानूनी सहायता प्रदान की जा सकेगी।
कारागार निरीक्षण और समस्याओं का समाधान : शिविर के उपरांत अपर जिला जज ने जिला कारागार का निरीक्षण किया और बन्दियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि महिला बन्दियों और उनके बच्चों की विशेष देखभाल की जाए। साथ ही, बन्दियों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई और जेल लीगल एड क्लीनिक का लाभ उठाने की सलाह दी गई।
शिविर में उपस्थित अधिकारीगण : इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री शशिकांत मिश्र, जेलर श्री संतोष कुमार, डिप्टी जेलर श्री सूर्यभान सरोज और श्री तेजवीर सिंह सहित कारागार स्टाफ, पीएलवी (पराविधिक स्वयं सेवक) और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






