विकास खंड भियावं में 124 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न, वर-वधूओं को मिला आशीर्वाद
अम्बेडकरनगर के विकास खंड भियावं में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 124 जोड़ों का विवाह संपन्न, वर-वधूओं को मिला आशीर्वाद।

आनंदी मेल संवाददाता
अम्बेडकरनगर : उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विकास खंड भियावं में 124 पात्र जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। यह आयोजन 15 फरवरी 2025 को बंदीपुर ग्राम पंचायत स्थित जगरदेव बाबा मंदिर परिसर में हुआ, जहां वर-वधूओं ने सामाजिक और धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एवं अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. हरिओम पांडेय (विधान परिषद सदस्य) और मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने दीप प्रज्वलन कर किया। साथ ही, ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, ग्राम प्रधान, मंडल अध्यक्ष एवं अन्य विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे।
124 जोड़ों का विवाह एवं उपहार वितरण
योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को ₹51,000 की आर्थिक सहायता दी गई, जिसमें:
₹35,000 विवाहित कन्या के खाते में जमा
₹10,000 विवाह उपहार सामग्री के लिए
₹6,000 आयोजन व्यवस्था के लिए
अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया और विवाह प्रमाण-पत्र वितरित किए। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुश्री अंजली भारतीय ने नवदंपतियों को एक-एक वृक्ष भेंट कर पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल की।
सामूहिक विवाह योजना: सामाजिक समरसता को बढ़ावा
इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहायता प्रदान करना और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। जनपद अम्बेडकरनगर में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1158 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस आयोजन में परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण), पंचायत सचिव एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






