जीजीआईसी की छात्राओं ने अध्ययन यात्रा के दौरान गोरखपुर विश्वविद्यालय का किया दौरा

दिसंबर 15, 2024 - 19:12
दिसंबर 15, 2024 - 19:39
 0  8
जीजीआईसी की छात्राओं ने अध्ययन यात्रा के दौरान गोरखपुर विश्वविद्यालय का किया दौरा

अम्बेडकर नगर : जलालपुर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) की कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं ने अपनी शैक्षिक यात्रा के दौरान गोरखपुर विश्वविद्यालय का दौरा किया, जहां उन्होंने उच्च शिक्षा के विभिन्न पहलुओं के बारे में गहरी जानकारी प्राप्त की। यह भ्रमण विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों जैसे कला, विज्ञान, व्यावसायिक शिक्षा, फाइन आर्ट्स और सेंट्रल लाइब्रेरी से परिचित होने का महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।

यात्रा की शुरुआत प्रधानाचार्या आशा वर्मा द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर की गई। इस दौरान अध्ययन यात्रा प्रभारी अनुपमा सिंह, कक्षा 9 से 12 तक की अध्यापिकाओं और छात्राओं ने इस यात्रा में हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय में छात्राओं को भौतिकी विभाग के फोको पेंडुलम और टेलीस्कोप, मौसम विभाग के वेदर फोरकास्ट जैसे रोचक और शैक्षिक उपकरणों का निरीक्षण कराया गया, जिसमें छात्राओं ने गहरी रुचि दिखाई।

इसके अलावा, शहीद स्मारक पर जाकर छात्राओं ने देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और रामगढ़ ताल का भी अवलोकन किया। कबीर की समाधि स्थल मगहर पर जाकर उन्हें संत कबीरदास के समाज सुधारक योगदान के बारे में जानकारी दी गई।

प्रधानाचार्या आशा वर्मा ने बताया कि इस शैक्षिक यात्रा में छात्राएं अत्यधिक उत्साहित थीं और उन्होंने विश्वविद्यालय में भविष्य की संभावनाओं को महसूस किया। छात्राओं ने यह संकल्प लिया कि वे उच्च शिक्षा की दिशा में नए लक्ष्य तय करेंगी और उसे प्राप्त करने के लिए पूरी मेहनत करेंगी।

इस यात्रा में शिक्षिकाएं मीरा यादव, नीलम यादव, मंजुलता, प्रज्ञा तिवारी, सृष्टि वर्मा, सुनीता, शत्रुघ्न पाल और छात्राएं जैसे मौसम, मनतशा, यासमीन, सुगरा कुलसूम, प्रगति सोनी समेत सैकड़ों छात्राएं शामिल थीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow