नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि पर अधिशासी अधिकारी से मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

अक्टूबर 12, 2024 - 16:36
 0  13
नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि पर अधिशासी अधिकारी से मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज
नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि पर अधिशासी अधिकारी से मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

आनंदी मेल संवाददाता,

अंबेडकर नगर: नगर पंचायत जहांगीरगंज में दिनदहाड़े गुंडागर्दी का नजारा देखने को मिला, जहां बसपा नेता सुनील मौर्य ने हिस्ट्रीशीटर और अन्य गुर्गों के साथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी पर हमला कर दिया। आरोप है कि उन्होंने कार्यालय में घुसकर विनय कुमार को लात-घूंसों से निर्मम तरीके से पीटा, गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी, और सरकारी दस्तावेजों को भी नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा, उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर समेत कई अभिलेख फाड़ दिए।

घायल अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी की तहरीर पर जहांगीरगंज पुलिस ने सुनील मौर्य, हिस्ट्रीशीटर सनी सिंह और तीन-चार अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद जहांगीरगंज कस्बे में दहशत फैल गई और बाजार में सनसनी का माहौल है।

अधिशासी अधिकारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि घटना के समय बसपा नेता सुनील मौर्य, सनी सिंह और अन्य लोग नगर पंचायत कार्यालय में आ धमके और उपस्थिति रजिस्टर को लेकर कहासुनी करने लगे। इसके बाद उन्होंने मिलकर अधिकारी की पिटाई की और सरकारी कार्य में बाधा डाली।

घटना के बाद अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को सूचित कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने देर रात दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow