"मिशन शक्ति" फेस-5: मां ब्रह्मा देवी रमाशंकर इंटर कॉलेज में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित

"मिशन शक्ति" विशेष अभियान फेस-5 के तहत 8 अक्टूबर 2024 को मां ब्रह्मा देवी रमाशंकर इंटर कॉलेज, तमसा मार्ग, अकबरपुर में "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ"

अक्टूबर 8, 2024 - 15:02
 0  10
"मिशन शक्ति" फेस-5: मां ब्रह्मा देवी रमाशंकर इंटर कॉलेज में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित
"मिशन शक्ति" फेस-5: मां ब्रह्मा देवी रमाशंकर इंटर कॉलेज में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजितhttps://www.anandimail.in/ambedkarnagar-samachar-1885https://www.anandimail.in/ambedkarnagar-samachar-1885

अंबेडकर नगर: "मिशन शक्ति" विशेष अभियान फेस-5 के तहत 8 अक्टूबर 2024 को मां ब्रह्मा देवी रमाशंकर इंटर कॉलेज, तमसा मार्ग, अकबरपुर में "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" की थीम पर जनपद स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में संपन्न हुआ। वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर ने छात्रों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, और पति की मृत्यु उपरांत महिला पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने योजनाओं में बढ़ाई गई धनराशि और स्पॉन्सरशिप योजना की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, वन स्टॉप सेंटर और चाइल्ड हेल्पलाइन की सेवाओं, और यौन हिंसा से बचाव के उपायों पर चर्चा की गई। छात्रों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, और 1090 के बारे में भी बताया गया। दहेज प्रथा, बाल विवाह और बाल श्रम जैसी कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता फैलाने पर जोर दिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow