पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की  योजनाओं के स्टॉल प्रदर्शनी का आयोजन

Sep 27, 2024 - 13:42
 0  12
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की  योजनाओं के स्टॉल प्रदर्शनी का आयोजन

आनन्दी मेल सवांददाता
अंबेडकरनगर :  जनपद के इत्तिफातगंज स्थित आर.ए.वी. पब्लिक स्कूल परिसर निकट नगर पंचायत कार्यालय  में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की शासकीय योजनाओं में दिव्यांगजनों/पिछड़े वर्ग के अधिकाधिक समावेशन हेतु/प्रचार-प्रसार शिविर एवं लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबूराम निषाद सांसद राज्यसभा, उत्तर प्रदेश द्वारा शादी अनुदान के 25 , ओ लेवल सीसीसी कम्यूटर प्रशिक्षण के 20, और दिव्यांग पेंशन के 15 लाभार्थियों के प्रमाण पत्र/ स्वीकृति पत्र वितरित किया गया.

कार्यक्रम में डॉ० हरिओम पाण्डेय सदस्य विधान परिषद धर्मराज निषाद पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत , विजय विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा सहित अन्य अतिथि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में दिव्यांगजन एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की  योजनाओं के स्टॉल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिससे दिव्यांगजन/पिछड़ा वर्ग के लोग अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें तथा योजनाओं का लाभ उठा सकें। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास मौर्य द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी l अनुपमा मौर्या उपनिदेशक दिव्यांगजन,तपस्वी लाल उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण अयोध्या..और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, डीपीओ अम्बेडकर नगर के साथ वरिष्ठ सहायक मनोज दुबे , प्रदीप उपाध्याय अन्य उपस्थित रहे l कुल 10 विभागीय और सहयोगी प्रतिष्ठानों/ संस्थानों के स्टॉल/ प्रदर्शनी लगायी गयी l कार्यक्रम में कुल लगभग 700 से 800 लोग लाभार्थियों सहित उपस्थित रहे l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow