सड़क के किनारे धधक रहे कूड़े के ढेर बन सकते हैं बड़ी मुसीबत,  कूड़े की आग अशरफपुर किछौछा को कर रही धुआं-धुआं

आनन्दी मेल सवांददाता अम्बेडकरनगर  - जनपद की नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा दरगाह कार्यालय के बगल कूड़े का ढेर लगाकर चला दिया गया। यह मामला किछौछा नगर पंचायत कार्यालय से सटा हुआ है जलालपुर रोड पर जगह-जगह कूड़े का ढेर लगाकर जला दिया गया  

मई 30, 2024 - 16:39
 0  11
सड़क के किनारे धधक रहे कूड़े के ढेर बन सकते हैं बड़ी मुसीबत,  कूड़े की आग अशरफपुर किछौछा को कर रही धुआं-धुआं
सड़क के किनारे धधक रहे कूड़े के ढेर बन सकते हैं बड़ी मुसीबत

यह कूड़ा रात दिन धधकता रहता है जहां एक तरफ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी की सरकार प्रदूषण को बचाने के लाख जतन कर रही है वहीं पर नगर पंचायत के कर्मचारी अधिकारी प्रदूषण में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। बात यही नहीं खत्म हो रही है रोड पर राहगीरों को आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है उस धुएं के साथ दुर्गंध आती रहती है। आसपास के रहने वाले लोग भी इस धुएं से परेशान है लेकिन अधिकारी कर्मचारी का नजर नहीं पड़ रहा है  

नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने बहुत से वादे जनता  से किए थे और बयान में भी  उन्होंने कहा था की जनता की हर समस्या पर हमारी नजर बनी रहे गौरतलाप है कि मीडिया के कैमरे पर यह भी उन्होंने कहा था कूड़े के लेकर जब मीडिया कर्मी ने सवाल किया था तो उन्होंने कहा था जब खिलाड़ियों का कप्तान अच्छा होता है तो उसका वर्क भी अच्छा होता है लेकिन आज वह वर्क हवा हवाई साबित हो रहा है। जहां आजकल तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चल रहा है वहीं पर आज सड़क के किनारे कूड़े का अंबार लगा हुआ है धधक भी रहा है  फिलहाल अगर देखा जाए तो नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता भी माने जाते हैं। 

वही नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता स्वच्छ भारत मिशन की पाठ पढ़ाते नजर आते हैं लेकिन अगर जमीनी हकीकत पर देखा जाए तो स्वच्छ भारत मिशन का पाठ पढ़ाने धज्जियां भी उड़ाते नजर आते हैं। जिससे जग जाहिर हो रहा है कि कहीं ना कहीं भाजपा सरकार की छवि को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही खराब  करने पर तुले हुए फिलहाल देखने वाली बात यह होगी इस पर ध्यान कब देते हैं नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी या फिर इन समस्याओं से जनता जुझती रहेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow