प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

आनन्दी मेल सवांददाता अम्बेडकरनगर - राजकीय हाई स्कूल जहाँगीरगंज में ग्रीष्मकालीन अवकाश के पूर्व दिनांक 20 मई को आयोजित प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन करते हुए प्रधानाचार्य सुरेश लाल श्रीवास्तव द्वारा 15 मई से 18 मई के बीच चार चरणों में

मई 20, 2024 - 20:58
 0  31
प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

आयोजित प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिता परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 9की छात्रा खुशी यादव को पुरस्कार स्वरूप विज्ञान पुस्तिका और सम्मान पत्र प्रदान किया गया।द्वितीय स्थान का पुरस्कार कक्षा 10 के छात्र हर्षित को मिला, जबकि तृतीय स्थान पर कक्षा 9 के छात्र अंश रहे।

प्रतियोगिता में चौथे और पाँचवें स्थान पर कक्षा 9 के ही देवव्रत  और किशन रहे।सभी को पुरस्कार स्वरूप विज्ञान,सामान्य ज्ञान की पुस्तिका एवं सम्मान पत्र प्रदान किया गया।इस अवसर पर शिक्षक मुकेश कुमार तथा राम जतन वर्मा उपस्थित रहे।समारोह के मौके पर प्रधानाचार्य सुरेश लाल सर ने बताया कि विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश में प्रवेश कार्य एवं ज्ञान विज्ञान की कक्षाएं संचालित होंगी।31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस और 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस कई प्रतियोगी कार्यक्रमों के साथ मनाया जायेगा। समर कैंप के दौरान उसके निर्धारित कार्यक्रम भी होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow