PWD की बड़ी लापरवाही से अरई के प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजबली यादव के गांव की मुख्य सड़क गड्ढा युक्त, जर्जर
आनन्दी मेल सवांददाता
अम्बेडकर नगर - जनपद के जलालपुर तहसील अंतर्गत अरई के प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजबली यादव के गांव जाने वाली मुख्य सड़क का है, गांव के सबसे तेज तर्रार युवा समाज सेवी संदीप यादव जी द्वारा बार बार शिकायत के बावजूद भी सड़क खस्ता हाल ही है, पिछली बार PWD द्वारा केवल पैच मरम्मत करवा कर पल्ला झाड़ लिया गया था जो चार महीने भी नहीं चला और पुनः पहले से बुरी स्थिति हो चुकी है, आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन विभाग मूक दर्शन बना हुआ है, यह सामंतों के खिलाफ अपने जीवन की आहुति देने वाले प्रसिद्ध क्रांतिकारी राजबली यादव जी की जन्मस्थली को जाने वाली मुख्य मार्ग है,फिर भी संबंधित विभाग शिकायत को किसी प्रकार आंशिक निस्तारण करने और पैच मरम्मत कराने के फिराक में रहता है, जबकि सड़क को पंथीपुर से लेकर के गांव के बड़े ट्रांसफार्मर तक पूरा नवनिर्माण की आवश्यकता है,
आपको बता दें कि प्रधान आशा त्यागी के हाते से लेकर वसीउल्ला के मदरसा स्कूल से होते हुए मुकेश यादव के गौशाला तक सड़क पूरा नव निर्माण की सख्त जरूरत है, लगभग तीन चार हजार की आबादी वाले गांव के लोग सड़क की वजह से बेहद परेशान हैं, लेकिन संबंधित विभाग द्वारा अभी केवल रिपोर्ट भेजने का चूरन ही दिया जा रहा है, विभाग द्वारा बताया गया कि हमने रिपोर्ट भेज दिया है 2 से 6 महीने बाद यदि सड़क स्वीकृत होती है तो बनेगी अन्यथा हम क्या कर सकते हैं? जबकि मुख्यमंत्री ने कहा है कि हर एक सड़क की गारंटी 5 साल की होगी यदि उससे पहले सड़क टूटती है तो संबंधित कंपनी संबंधित ठेकेदार की जिम्मेदारी होगी यहां मुख्य मंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, आज मौके पर तमाम ग्रामीणों की मौजूदगी में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क का सर्वेक्षण कार्य किया गया, और आए हुए विभाग के कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों को विश्वास दिलाया गया कि जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा हमारी ओर से एकदम सही और सटीक रिपोर्ट प्रेषित किया जाएगा, और ग्रामीणों को पूरा आश्वासन दिया गया है हमारे द्वारा सड़क नव निर्माण का रिपोर्ट ही प्रेषित किया जाएगा जिसकी यहां आवश्यकता है..मौके पर मो. वसीउल्ला विधान सभा महासचिव सपा,रितिक यादव, अवधेश यादव, अमर बहादुर यादव (PWD) , उमेश कुमार, विनोद कुमार, सिराजुद्दीन, पप्पू आदि लोग मौजूद रहे/
What's Your Reaction?