आपदाओं से बचाव को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा से बचाव हेतु प्रशिक्षण जारी

फ़रवरी 17, 2024 - 16:54
 0  137
आपदाओं से बचाव को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा से बचाव हेतु प्रशिक्षण जारी

आनन्दी मेल सवांददाता
अम्बेडकर नगर - उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर के निर्देश पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित विभिन्न आपदाओं पर जनसामान्य को आपदाओं से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, अम्बेडकर नगर के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल/डिग्री कॉलेज एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आपदा जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

12 फरवरी से प्रारम्भ हुआ जनजागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 19 फरवरी तक चलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथा दिन दिनांक 16.2.2024 को प्रेक्षागृह लोहिया भवन अम्बेडकर नगर में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को तथा आशा बहू, ग्राम पंचायत अधिकारी (सचिव) पंचायत सहायक, ग्राम प्रतिनिधि,कुल 1000 लोगों को प्रशिक्षित किया गया मास्टर ट्रेनरों द्वारा आपदा प्रबंधन चक्र, भारत में आपदा प्रबंधन का तंत्र, आपदा जोखिम न्यूनीकरण, आकाशीय विद्युत, डूबना, अग्निकांड बाढ़, शीतलहर लू सर्पदंश, आधी तूफान, भूकम्प, सूकम्प, ओलावृष्टि आदि विभिन्न आपदाओं के समय में क्या करें क्या ना करे के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनरों द्वारा शिक्षकों को सचेत ऐप और दामिनी ऐप के सम्बन्ध में बताया और उनके मोबाइल में इंस्टॉल भी कराया।

अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), अंबेडकर नगर के  द्वारा निर्देशित किया गया है कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इसी तरह से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अपने-अपने स्कूल के बच्चों व आप-पास के लोगों तथा तहसीलों व ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कर सभी वर्ग / समुदाय को प्रशिक्षित करते हुए आपदा की स्थिति में बचाव, सुरक्षा आदि उपायों की जानकारी देते हुए जागरूक किया जाये, जिससे की लोग आपदाओं के प्रभावों को समझे और उससे बचने के तरीकों को अपने जीवन में उतार सके और सरकार की योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा तक पहुँचे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षक, शिक्षिकाओं, आदि उपस्थित प्रतिभागी को प्रशिक्षण प्राप्त करने पर बल दिया गया ।

स्वास्थ्य विभाग के डॉ सुल्तान अहमद द्वारा आपदा के समय प्रभावित व्यक्ति को प्राथमिक उपचार कैसे दिया जाता है और सी.पी.आर आदि के बारे प्रेक्टिकल करके डिमोंस्ट्रेट किया गया। इसके अगले चरण में श्री सचिन शर्मा प्रभारी अधिकारी अग्निशमन द्वारा विभिन्न प्रकार की आग से होने वाली आपदाओं के बारे में और उस पर काबू करने के लिए क्या करें क्या ना करें के बारे में बताया साथ ही सिलेंडर की आग को घरेलू नुस्खे से कैसे बुझाए जा सकता है इसके बारे में भी प्रेक्टिकल डेमोंसट्रेशन करके बताया।

उक्त कार्यक्रम में जनपद के आपदा विशेषज्ञ एवं कार्यक्रम समन्वयक सूर्यभान द्वारा जनपद की प्रमुख आपदा वज्रपात, सर्प दश बाढ़, भूकंप, शीतलहर एवं अन्य आपदाओं में क्या करें क्या ना करें के विषय पर विस्तृत चर्चा कर उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को अवगत कराते हुए जानकारी दी गई। शिक्षण कार्यक्रम में आपदा विशेषज्ञ सूर्यभान, मास्टर ट्रेनर राहुल प्रजापति, मास्टर ट्रेनर अनूप मिश्रा, सौरभ यादव अनूप वर्मा, आपदा लिपिक अविनाश कुमार वर्मा,  सौरभ यादव,ऋषि कपूर आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow