अंबेडकर नगर में जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों संग निर्वाचक नामावली पर की चर्चा
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने निर्वाचन संबंधी मुद्दों पर राजनीतिक दलों के साथ बैठक की।

अंबेडकर नगर:
अंबेडकर नगर में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचक नामावली और अन्य निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करना था।
बैठक में अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर किसी भी राजनीतिक दल ने अब तक बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्ति की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराई है। इस पर जिलाधिकारी ने अन्य राजनीतिक दलों को निर्देशित किया कि वे शीघ्र ही बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर उनकी सूची उपलब्ध कराएं।
बीएलए की सक्रिय भागीदारी आवश्यक
जिलाधिकारी ने सभी दलों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट को सक्रिय करें और बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के साथ समन्वय बनाकर त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची, मतदाता पहचान पत्र, मतदेय स्थल और मतदान केंद्रों से संबंधित किसी भी समस्या या शिकायत को तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय को सूचित करें।
समय पर कार्रवाई का आश्वासन
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्राप्त शिकायतों की नियमानुसार जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे त्रुटियों को समय रहते दूर करने में सहयोग करें ताकि आगामी चुनाव से पहले त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार की जा सके।
बैठक में राजनीतिक दलों की भागीदारी
बैठक में बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी, आम आदमी पार्टी और अपना दल सहित विभिन्न दलों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. महेश चंद्र द्विवेदी और अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा भी बैठक में शामिल हुए।
What's Your Reaction?






