एलेन हाउस में अंतरविद्यालयी जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप संपन्न
कानपुर में एलेन हाउस पब्लिक स्कूल पनकी द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतरविद्यालयी जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में शहर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं और उनके विद्यालयों की सूची प्राप्त करें।
कानपुर: एलेन हाउस पब्लिक स्कूल पनकी में दो दिवसीय अंतरविद्यालयी जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग के लिए तीन आयु वर्ग – अंडर-9, अंडर-11 और अंडर-13 में मुकाबले आयोजित किए गए।
इस प्रतियोगिता में नगर के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों जैसे नर्चर इंटरनेशनल, जयनारायण विद्या मंदिर, सेठ आनंदराम जयपुरिया, एलेन किड्स मुखर्जी विहार, ऑक्सफ़ोर्ड मॉडल, डीपीएस कल्याणपुर, स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल, दून इंटरनेशनल और कानपुर बैडमिंटन अकादमी के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के विजेताओं और उनके विद्यालयों के नाम इस प्रकार हैं:
अंडर-9 (बालक)
विजेता: श्रेयस झा (जयनारायण विद्या मंदिर)
उपविजेता: सम्यक गंभीर (सेठ आनंदराम जयपुरिया)
तृतीय स्थान: अभिराज सिंह (एलेनहाउस पनकी)
अंडर-9 (बालिका)
विजेता: आराध्या मिश्रा (नर्चर इंटरनेशनल)
उपविजेता: गार्गी मिश्रा (नर्चर इंटरनेशनल)
तृतीय स्थान: विहान सिंह (एलेन किड्स मुखर्जी विहार)
अंडर-11 (बालक)
विजेता: मयंक राजपूत (ऑक्सफ़ोर्ड मॉडल)
उपविजेता: प्रियम राजवंशी (एलेनहाउस पनकी)
तृतीय स्थान: रुत्वी यादव (एलेनहाउस पनकी)
अंडर-11 (बालिका)
विजेता: अनिका शर्मा (कानपुर बैडमिंटन अकादमी)
उपविजेता: अस्मिता (के. आर. एजुकेशन)
तृतीय स्थान: प्रार्थना सिंह (नॉर्थ वेस्ट स्कूल)
अंडर-13 (बालक)
विजेता: शार्दूल खत्री (डीपीएस कल्याणपुर)
उपविजेता: कंधर्व (डीपीएस कल्याणपुर)
तृतीय स्थान: आरव जायसवाल (एलेनहाउस पनकी)
अंडर-13 (बालिका)
विजेता: आर्या सोनी (एलेनहाउस पनकी)
उपविजेता: पिहू राजवंशी (एलेनहाउस पनकी)
तृतीय स्थान: रितेश राज वर्मा (नॉर्थ वेस्ट स्कूल)
प्रतियोगिता के समापन पर एलेनहाउस पब्लिक स्कूल पनकी के निदेशक जफ़रुल अमीन और निदेशिका श्रीमती फिरदौस अमीन की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. हरप्रीत कौर ने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनिवार्य हैं और इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को अपनी क्षमताओं को पहचानने और निखारने का मौका मिलता है।
What's Your Reaction?