महापौर ने दी अलाव व्यवस्था में सुधार के निर्देश
कानपुर महापौर ने अलाव व्यवस्था पर समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए और गैस से अलाव लगाने की योजना पर चर्चा की।

कानपुर: कानपुर के महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर अलाव व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में नगर निगम द्वारा लकड़ी से 388 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है। वहीं, दो स्थानों पर गैस सिलेंडर से अलाव की व्यवस्था प्रायोगिक तौर पर की गई है, जो रात 12 बजे तक जारी रहती है।
मुख्य अभियंता (सिविल) सैयद फरीद अख्तर जैदी ने जानकारी दी कि सीयूजीएल (सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड) से बातचीत चल रही है। अगले साल से 20 प्रमुख चौराहों और 29 रैन बसेरों पर सीएसआर फंड के तहत गैस से अलाव की व्यवस्था की जाएगी। इससे लकड़ी से होने वाले वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी।
बैठक के दौरान कई पार्षदों ने शिकायत की कि उनके क्षेत्रों में अलाव के लिए लकड़ी नहीं पहुंचाई जा रही है। इस पर मुख्य अभियंता ने आश्वासन दिया कि सभी पार्षदों से संपर्क कर उनके इलाकों में अलाव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
इसके अलावा, वाटर स्प्रिंकलर से जल छिड़काव के कारण सड़क पर फिसलन और दुर्घटनाओं की शिकायतों पर महापौर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर को निर्देश दिया कि ठंड के मौसम में फिलहाल जल छिड़काव बंद किया जाए।
इस बैठक में अधिशासी अभियंता नानक चंद्र (जोन-1), राजेश कुमार (जोन-3), आर.के. तिवारी (जोन-4) और आर.के. सिंह (जोन-6) सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






