ए के टी यू में यूपी इन्क्यूबेटर्स मीट 2024 14 एवं 15 जून को

जून 13, 2024 - 17:20
 0  30
ए के टी यू में यूपी इन्क्यूबेटर्स मीट 2024 14 एवं 15 जून को

आर एल पाण्डेय 

लखनऊ। स्टार्टिंग यू पी उत्तर प्रदेश सरकार इसकी अध्यक्षता में इनोवेशन हब डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में यूपी इन्क्यूबेटर्स मीट 2024 कार्यक्रम का आयोजन 14 एवं 15 जून को किया जा रहा है जिसका प्रमुख उद्देश्य राज्य में संचालित हो रहे इन्क्यूबेशन केन्द्रों उसकी अद्यतन इस्थिति के बारे में जानकारी लेना एवं इन्क्यूबेशन संस्थानों में चल रहे इन्क्यूबेशन केन्द्रों में आ रहीं समस्याओं का निवारण करना है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 63 इन्क्यूबेशन केंद्र मान्यता प्राप्त है जिनमें लगभग 1600 स्टार्टअप्स कार्यरत हैं।

दिनांक 14 एवं 15 जून को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम मैं विशेष अतिथि के रूप में प्रमुख सचिव डिपार्टमेंट ऑफ आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, गवर्नमेंट ऑफ उत्तर प्रदेश श्री अनिल कुमार सागर रहेंगे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जयप्रकाश पांडेय के स्वागत संबोधन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। उक्त कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड श्री रवि रंजन जी उपस्थित रहेंगे जिनके साथ विशेष सचिव डिपार्टमेंट ऑफ आईटी इलेक्ट्रानिक्स गवर्नमेंट ऑफ उत्तर प्रदेश श्रीमती नेहा जैन भी रहेंगी। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में कुछ प्रमुख इन्क्यूबेशन केन्द्रों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा जिनमें से प्रमुखतः विश्वविद्यालय का इन्क्यूबेशन केंद्र कलाम सेंटर फॉर इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन ऑफ द स्टार्टअप्स लखनऊ, एमआइईटी इन्क्यूबेशन फोरम मेरठ , जी एल बाजाज सेंटर फॉर रिसर्च एंड इन्क्यूबेशन गौतमबुद्ध नगर इत्यादि सम्मिलित है।

प्रस्तुतिकरण के पश्चात् प्रश्न एवं उत्तर का दौर शुरू होगा।  कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत श्री सौरभ साहा, सीनियर एडवाइजर एम्प्लॉयमेंट जेनरेशन गवर्नमेंट ऑफ पंजाब एवं एडवाइजर ई सर्कल एंड प्रॉडक्ट लीडर के सेशन से होगी। तत्पश्चात राजकीय इंजीनीरिंग कॉलेज मैनपुरी के इन्क्यूबेशन केंद्र का प्रस्तुतिकरण एवं प्रश्नोत्तर होगा। कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से ओन डी सी एवं पे यू का एक्सपीरियंस साझा किया जाएगा। विश्वविद्यालय से कार्यक्रम में अधिष्ठाता इनोवेशन एवं सोशल ऑन्ट्रप्रनरशिप प्रोफेसर भारतेंदु नाथ मिश्र, सह अधिष्ठाता इनोवेशन एवं सोशल एंटरप्रेनरशिप डॉ अनुज कुमार शर्मा एवं इनोवेशन हब की संपूर्ण टीम उपस्थित रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow