सपा मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में उमड़ा जन शैलाब

आनन्दी मेल सवांददाता अंबेडकरनगर -  लगभग दो लाख से अधिक इंडिया गठबंधन के समर्थक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे शिव बाबा में आयोजित लालजी वर्मा के लिए विशाल जनसभा को कंट्रोल करने में प्रशासन को कड़ी मसक्कत करनी पड़ी लोकसभा चुनाव के मतदान में एक सप्ताह का ही समय बचा हुआ है अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए तमाम प्रकार से प्रयास किया जा रहा है हथकंडे भी अपनाए जा रहे हैं l

मई 18, 2024 - 23:08
 0  16
सपा मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में उमड़ा जन शैलाब
सपा मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में उमड़ा जन शैलाब

अंबेडकरनगर लोकसभा चुनाव में इस बार मतदान बंपर होने की प्रबल संभावना है हो सकता है कि यहां पर उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदान करने का रिकॉर्ड भी बन जाए शिव बाबा के विशाल मैदान में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में भारी भीड़ देखने से स्पष्ट हो गया कि यहां मुकाबला कांटे का है l

मतदाताओं में गजब का सन्नाटा पसरा हुआ है ऐसा तब होता है जब हम दुविधा में पड़ गए हों दुविधा मतलब जब कहीं पार्टी को पसंद करते हों और प्रत्याशी को नहीं, कहीं प्रत्याशी को पसंद करते हैं तो पार्टी को नहीं इस दुविधा से वोट के दौरान तो निकलना ही पड़ेगा लेकिन एक बात स्पष्ट है कि जागरूक जनता अपने भी नफा नुकसान पर ज्यादा ध्यान देती है जिसके कारण अपने वोट को लेकर सतर्क है और जिताने तथा हराने की राजनीति में अपनी रुचि रखती है सपा और भाजपा की लड़ाई में सबसे ज्यादा नुक्सान बसपा का होता दिख रहा है

अंबेडकरनगर में यह समीकरण इस लिए बदल गया क्योंकि यहां बसपा से लम्बे समय तक राजनीति करते हुए सपा में आए और बसपा के मजबूत क़िले को दीमक की तरह चाट गए सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक चुने गए l यह इस लिए संभव हुआ क्योंकि बसपा के मजबूत वोट बैंक में भी जबर्दस्त सेंधमारी करने में वह सफल हुए थे l अब यहां इस बार लोकसभा चुनाव में जीत का सेहरा किसके सर बंधेगा यह कहना अभी ठीक नहीं है फिर भी पुराने समीकरण के सहारे समीक्षाएं करना भी मुश्किल होगा l लड़ाई है और मतदाताओं के सन्नाटों को कौन चीरते हुए दिल्ली की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचेगा यह उनके कर्मों से लेकर भाग्य पर निर्भर करेगा l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow