अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा (रजि) की आम सभा 23 जून 2024 को होगी
प्रतापगढ। अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा की प्रान्तीय जिला इकाई अध्यक्ष, डा0 आर.एन.पुष्पजीवी ने बताया कि आगामी 23 जून 2024 को राष्ट्रीय इकाई वित्तीय वर्ष 2023-24 की साधारण सभा का आयोजन क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान (अफीम कोठी) विकास भवन के सामने मां बेल्हा देवी धाम, प्रतापगढ़ पर आयोजित की जा रही है। अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा के समस्त आजीवन सदस्यगणों की उपस्थिति अनिवार्य है।
What's Your Reaction?