airtel payment bank ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ हाथ मिलाया
आर एल पाण्डेय लखनऊ। देश में डिजिटल और वित्तीय समावेशन कोबढ़ावा देने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए,एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के सहयोग से अपने 500,000 बैंकिंग प्वाइंट्स पर आधार इनेबल्ड पेमेंट

सिस्टम (एईपीएस)के लिए फेस ऑथेंटिकेशन शुरू किया है।एयरटेल पेमेंट्स बैंक देश में एईपीएस के लिए फेसऑथेंटिकेशन की पेशकश करने वाले शुरुआती चार बैंकों में से एक है।
इस बारेमें npci की chief operating officer ,प्रवीना राय ने कहा, “हम आधार-आधारित प्रमाणीकरण के लिए एक अतिरिक्त विकल्प के रूप में फेसऑथेंटिकेश नव्यवस्था शुरू करने के लिए UIDAI की सराहना करते हैं।एयरटेल पेमेंट बैंक द्वारा एईपीएस लेन देन के लिए इस सुविधा को लागू करते हुए देखना सुखद है, जो पूरे देश में आधार-आधारित लेन देन की पहुंच बढ़ाएगा।”