अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम तत्काल लागू किया जाना समय की मांग _   अरविंद दीक्षित

अगस्त 24, 2024 - 22:18
अगस्त 24, 2024 - 22:19
 0  19
अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम तत्काल लागू किया जाना समय की मांग _   अरविंद दीक्षित

संजय शुक्ला

कानपुर। अधिवक्ता नवीन यादव के साथ हुई घटना पर कार्यवाही को पुलिस आयुक्त कार्यालय से फोन होने पर अधिवक्तागण थाना बाबूपुरवा पहुंचे तो जांच एन एल सी चौकी को दी गई । घटना की जानकारी देते हुए पंडित रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने बताया कि अधिवक्ता नवीन यादव पुत्र अमर सिंह निवासी ताज नगर नौबस्ता की स्कूटी u p 78 B G U 9061 को दिनाक 07 08.2024 की शाम आशुमेंद्र सिंह व  सुंदरम अस्पताल जाने हेतु मांग ले गए और वापस नही की एक दिन मधुरेंद्र सिंह के फोन  से बताया कि स्कूटी गिरवी रख दी है ₹25000 दो तो छुड़ा दें।  जिसकी शिकायत करने पर नौबस्ता पुलिस ने स्कूटी बरामद कर वापस दिलाई। फिर फोन पर धमकी दी गई और 21_08_24 को कार्यालय आकर धमकी दी और 22 08 2024 की दोपहर आशुमेंद्र सिंह ने फोन कर नौबस्ता बाईपास बुलाया । अधिवक्ता नवीन यादव अपने मित्र पुनीत के साथ कार से बाईपास पहुंचे जहां आशुमेंद ने 8-10 लड़कों के साथ अधिवक्ता को मारपीट  कर गाड़ी से बाहर खींचने लगे और पीछे से नवीन के गले से सोने की चेन तोड़ ली जिससे गले के पीछे चोट आई तभी पुनीत ने गाड़ी स्टार्ट कर बढ़ाई तो नवीन की जान बची।

अरविंद दीक्षित पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन ने कहा  अधिवक्ताओं पर निरंतर हमले हो रहे हैं लूटपाट की जा रही है नवीन यादव के मामले में रिपोर्ट लिखवा अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।  अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम तत्काल लागू किया जाना समय की मांग पैरवी में सचिन पांडे आशीष गुप्ता दीपक सिंह संजीव कपूर राकेश सिद्धार्थ सत्यम शुक्ला इंद्रेश मिश्रा आदि रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow