साहित्य में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए रचनाकार सम्मानित, वीरेंद्र सरल स्मृति सम्मान से सम्मानित हुई साहित्यिक विभूतियां

शुभम कश्यप खनऊ।अखिल भारतीय काव्यधारा, रामपुर (उ०प्र०) की इकाई लखनऊ के तत्वावधान में रविवार को बंसल लॉन,विक्रम नगर,मानक नगर में  गीतकार स्व० वीरेंद्र सरल की प्रथम पुण्यतिथि पर हिन्दी साहित्य के बहुमुखी विकास और सक्रियता के लिए विभिन्न जनपदों एवं प्रदेशों के रचनाकारों को सम्मानित किया गया ।

अप्रैल 28, 2024 - 15:26
 0  21
साहित्य में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए रचनाकार सम्मानित, वीरेंद्र सरल स्मृति सम्मान से सम्मानित हुई साहित्यिक विभूतियां
साहित्य में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए रचनाकार सम्मानित, वीरेंद्र सरल स्मृति सम्मान से सम्मानित हुई साहित्यिक विभूतियां

इस अवसर पर दिवंगत गीतकार स्व० वीरेंद्र सरल की साहित्यिक सेवाओं को याद करते हुए रचनाकारों द्वारा काव्यांजलि दी गई एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें समर्पित साहित्यकार बताया ।

इससे पूर्व मंचासीन अध्यक्ष जितेंद्र कमल आनंद, मुख्य बरेली से अतिथि रणधीर प्रसाद गौड़ बरेली, विशिष्ट अतिथि बहराईच से डॉ अशोक गुलशन, लखनऊ  से डॉ अरविंद झा , पायल लक्ष्मी सोनी द्वारा माँ शारदे के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन करके कवि सम्मेलन का श्रीगणेश किया गया । सरस्वती वंदना अनमोल रागिनी 'चुनमुन' ने प्रस्तुत की । 

इस अवसर पर हिंदी साहित्य की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बरेली से डॉ महेश मधुकर,  डॉ शालिनी शर्मा " मुक्ता" , रणधीर प्रसाद गौड़, रामपुर से अनमोल रागिनी चुनमुन , लखनऊ से अमरनाथ अग्रवाल, शिखा श्रीवास्तव आदि गीतकारों को स्व० वीरेंद सरल स्मृति सम्मान से अलंकृत किया गया।
उक्त रचनाकारों के अतिरिक्त लखनऊ से ऋषी श्रीवास्तव ऋषी , सुस्मिता सिंह काव्यमय संजय सागर ,श्यामजीत सिंह  मनोरमा श्रीवास्तव ,अर्चना सिंह ,मोहिनी मिश्रा आदि काव्यकारों ने भी काव्यपाठ कर श्रोताओं को देर शाम तक मंत्र‌मुग्ध किये रखा। सम्मेलन का संचालन संजय मल्होत्रा " हमनवा" ने‌ किया । समापन पर  अध्यक्ष जितेंद्र कमल आनंद ने सभी सम्माननीय काव्यकारों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के संयोजक इकाई लखनऊ के महासचिव शैलेंद्र सक्सेना, सचिव रश्मि लहर रहें ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow