समाचार पत्र वितरक सेवा समिति ने किया मतदान जागरूकता संकल्प 

लखनऊ। लखनऊ समस्त  डिपो समाचार पत्र वितरक सेवा समिति की शाखा चौक समाचार पत्र वितरक कल्याण समिति के तत्वावधान में शनिवार सुबह चौक डिपो पर मतदाता जागरूक संकल्प शपथ का आयोजन किया गया।

मई 18, 2024 - 17:36
 0  15
समाचार पत्र वितरक सेवा समिति ने किया मतदान जागरूकता संकल्प 
समाचार पत्र वितरक सेवा समिति ने किया मतदान जागरूकता संकल्प 

कार्यक्रम के आरम्भ में ही आचार्य राजेश शुक्ल ने सभी समाचार पत्र वितरकों को शपथ संकल्प पढ़वाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकुर दीक्षित  ने भी सहभागिता की और समाचार पत्र वितरकों से अपील की , कि सभी पत्र वितरकों को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए और अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं से 100% मतदान करने के लिए सबको  प्रेरित भी  करें ,
पहले मतदान फिर जलपान।

 इस अवसर पर चौक डिपो अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा, गोपालनाथ शर्मा, संजय अवस्थी, राजेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, रमेश रावत, दिनेश चंद्र कश्यप, श्याम सिंह,चंदन लोधी, सिराज अहमद कमलेश, पंकज बाजपेई,सौरभ  विनीत मिश्रा, राजेश, शिवमोहन राठौर, बी•के•शुक्लआदि  उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow