ग्रीन गैंग ने मनाया हरित रक्षाबंधन
धरती को हरा-भरा बनाने के लिए ग्रीन गैंग से जुड़े पर्यावरण सिपाही नए-नए प्रयोग कर समाज को हरियाली के प्रति जागरूक करते रहते हैं।

बाराबंकी। धरती पर हरियाली बढ़ाने के लिए ग्रीन गैंग से जुड़े पर्यावरण सिपाही नए-नए प्रयोग कर समाज को हरियाली के प्रति जागरूक और प्रेरित करते रहते हैं।
पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी पर्यावरण सैनिक बहनों ने वृक्षों को राखी बांधकर तथा समाज से वृक्षों की रक्षा करने की अपील कर हरित रक्षाबंधन मनाया।
ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना की पहल पर विकास खण्ड मसौली के ग्राम चूलिहा पुरवा में ग्रीन-गैंग अध्यक्ष रजत बहादुर वर्मा के नेतृत्व में पर्यावरण सैनिकों ने वृक्षों को जीवन का सबसे बड़ा शुभचिंतक मानते हुए उन्हें राखी बांधी तथा आम जनता से पर्यावरण संरक्षण की अपील की।
इस मौके पर रामदेव वर्मा, नेहा वर्मा, काजल, ज्योति, कोमल, मुस्कान पटेल, चांदनी, वर्तिका वर्मा, पलक वर्मा, शगुन, माही, कार्तिक पटेल, मौसम, अनन्या, समृद्धि, प्रदीप वर्मा और अमरेंद्र प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






