जलालपुर कोतवाल ने अनाथ बालिकाओं को बेहतर शिक्षा दिलाने में की मदद

समाज सेवा संगठन के माध्यम से गरीब एवं अनाथ बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना तथा मित्र पुलिस की भूमिका निभाना।

अगस्त 20, 2024 - 08:17
 0  13
जलालपुर कोतवाल ने अनाथ बालिकाओं को बेहतर शिक्षा दिलाने में की मदद
जलालपुर कोतवाल ने अनाथ बालिकाओं को बेहतर शिक्षा दिलाने में की मदद

अम्बेडकरनगर। गरीब और अनाथ बच्चों को बेहतर शिक्षा देने और मित्र पुलिस को भूमिका निभाते हुए समाजसेवी संस्था के माध्यम से कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा कोतवाली परिसर में गरीब और अनाथ बच्चियों को स्कूल बैग समेत अन्य सहायता प्रदान करते हुए मेहनत से पढ़ाई कर समाज में अपनी पहचान बनाने हेतु शुभकामनायें दी गयी।

रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर जलालपुर कोतवाली परिसर में बेटियों के मन में खाकी के प्रति विश्वास पैदा करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित शहर के जीजीआईसी कॉलेज में पढ़ने वाली अनाथ और गरीब छात्राओं को समाज सेवी संस्था कलम कबीला द्वारा चिन्हित किया गया।

कोतवाली परिसर में छात्राओं को बुलाकर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने उन्हें स्कूल बैग, कॉपी-किताबें व अन्य सामग्री देते हुए कहा कि वे पढ़ाई करें और नाम रोशन करें।

पुलिसकर्मियों से मदद पाकर चहकती बालिकाओं ने अपनी पढ़ाई और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने का आश्वासन भी दिया।

कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं व छात्राओं व बालिकाओं के मन में पुलिस के प्रति विश्वास व स्नेह की भावना पैदा करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

पुलिस नियमित रूप से एनजीओ कलम कबीला और अन्य संगठनों के माध्यम से ऐसी गतिविधियाँ करती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow