मुफ्त मोतियाबिंद के आपरेशन हेतु प्रस्तुति का आयोजन
रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने कुंभ मेले में बालिकाओं के सशक्तिकरण और मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए धन जुटाने हेतु एक प्रदर्शनी “प्रस्तुति” का आयोजन होटल मिलन पैलेस में सुबह 10 बजे से रात 8.30 बजे तक किया।
प्रयागराज। प्रदर्शनी में कलकत्ता, दिल्ली, लखनऊ, बनारस और इलाहाबाद से साड़ियाँ, कुर्ते, लहंगे, खाद्य पदार्थ, नकली आभूषण, चांदी के सामान, उपहार सामग्री, घरेलू सामान आदि के स्टॉल लगाए गए थे। प्रदर्शनी में हर घंटे लकी ड्रा भी निकाला गया। इस प्रदर्शनी के लिए क्लब के मीडिया पार्टनर दैनिक जागरण और 92.7 बिग एफएम हैं।
इस मौके पर क्लब अध्यक्ष राधा सक्सैना, मनु सक्सैना, रवि तलवार, पंकज जैन, मधु अग्रवाल, स्वाति खरबंदा, नीरज चुग आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?