आगामी त्यौहारों के संबंध में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा की गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने आगामी त्योहारों (रक्षाबंधन, नागपंचमी, सावन झूला और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी) की समीक्षा की।

अगस्त 5, 2024 - 11:41
 0  13
आगामी त्यौहारों के संबंध में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा की गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
आगामी त्यौहारों के संबंध में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा की गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने उत्तर प्रदेश के समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस आयुक्त/परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी त्यौहारों (रक्षाबंधन, नागपंचमी, सावन झूला एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी), कानून व्यवस्था, जन शिकायतों के निवारण, पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियों आदि की समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान मुख्य रूप से निम्नलिखित बिन्दुओं पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये:-

आगामी त्यौहारों जैसे रक्षाबंधन, नागपंचमी, सावन झूला, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। त्यौहारों के दृष्टिगत शांति समितियों की बैठकें आयोजित की जाएं तथा कार्यक्रम आदि के आयोजकों से निरन्तर संवाद बनाए रखा जाए तथा डिजिटल वालंटियर्स एवं सिविल डिफेंस का सक्रिय सहयोग लिया जाए।

थानों पर उपलब्ध त्यौहार रजिस्टर की प्रविष्टियों का अवलोकन कर आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत यदि विगत वर्षों अथवा वर्तमान में कोई समस्या नजर आती है तो उसका समय से निराकरण कराया जाए तथा प्रत्येक थाना क्षेत्र में TROUBLE SPOTS को चिन्हित कर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/मजिस्ट्रेट एवं थाना प्रभारी को प्रत्येक TROUBLE SPOTS पर जाकर समस्याओं का निराकरण कराया जाए। किसी भी नई परम्परा को प्रारम्भ न होने दिया जाए।

किसी भी नदी के किनारे स्थित मंदिरों की पहचान की जानी चाहिए तथा ऐसे सभी स्थानों का पहले से दौरा कर वहां पर्याप्त एवं उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।

नदी घाटों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की जाए तथा सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग की जाए तथा गोताखोरों व जल पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए।

अंतर्राज्यीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जाए तथा सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों के साथ समन्वय बनाए रखा जाए।

जिला खुफिया तंत्र को और अधिक सक्रिय बनाया जाए। जिले के सभी कार्मिकों को ब्रीफ करते हुए सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी तथा बीट स्तर के कार्मिकों को भी सतर्क एवं सक्रिय किया जाए। छोटी से छोटी सूचना को भी गंभीरता से लेते हुए तत्परता से उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर इसकी समुचित मॉनिटरिंग की जाए।

यूपी-112 पीआरवी वाहन एवं पुलिस के अन्य पेट्रोलिंग वाहनों द्वारा चिन्हित हॉटस्पॉट/संवेदनशील स्थानों पर राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में प्रभावी पेट्रोलिंग/गश्त/चेकिंग की जाए।

सभी जिलों में पोस्टर पार्टी एवं मॉर्निंग चेकिंग टीम को सक्रिय रखा जाए तथा उन्हें सुबह नियमित चेकिंग के लिए भेजा जाए।

त्यौहारों के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाजार, मॉल, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, संवेदनशील स्थानों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करते हुए नियमित रूप से पैदल गश्त की जाए।

आवश्यकतानुसार सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरों का उपयोग करते हुए नियमित निगरानी की जाए। सभी कमिश्नरेट/जिला की सोशल मीडिया टीम द्वारा सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफार्म की 24X7 निगरानी की जाए तथा मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया टीम से समन्वय स्थापित करते हुए आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्टों का संज्ञान लेकर तत्काल वैधानिक कार्रवाई की जाए।

सभी अधिकारी समय से कार्यालय में बैठें तथा जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुनें तथा यह सुनिश्चित करें कि जनता की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर संवेदनशीलता एवं उचित विधिक निस्तारण किया जाए।

जनप्रतिनिधियों से निरन्तर संवाद बनाए रखा जाए तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की भी प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई की जाए तथा उनका उचित विधिक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

उ.प्र. पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस-2023 सीधी भर्ती के पदों हेतु आयोजित होने वाली परीक्षा को स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाए।

ऑपरेशन सजा के अन्तर्गत पूर्व में जारी निर्देशों के अनुसार गम्भीर प्रकृति के अभियोगों को चिन्हित कर तथा मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कराकर अधिक से अधिक मुकदमों में अभियुक्तों को दण्डित कराने की कार्यवाही की जाए।माफियाओं एवं संगठित अपराधियों तथा उनके गिरोह के सदस्यों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए तथा उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए तथा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति को जब्त करने की कार्यवाही की जाए।

प्रायः देखा जा रहा है कि मानकों के विपरीत मोटरसाइकिलों से साइलेंसर हटा दिए जाते हैं तथा सार्वजनिक स्थानों पर अराजक तत्वों द्वारा मोटरसाइकिलें तेज गति से चलाई जाती हैं। इनके विरुद्ध अभियान चलाकर विधिक कार्यवाही की जाए। त्यौहारों के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों/लाउडस्पीकरों का प्रयोग मानकों एवं पूर्व में जारी निर्देशों के अनुसार ही किया जाए। उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow