ऑनलाइन मिडिएशन के जरिए सुप्रीम कोर्ट से कनेक्ट कर पति पत्नी का आपसी विवाद सुलझाया गया

अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित पंवार के समन्वयन में सर्वोच्च न्यायालय से जुड़कर ऑनलाइन मध्यस्थता कराई गई।

अगस्त 2, 2024 - 11:38
 0  17
ऑनलाइन मिडिएशन के जरिए सुप्रीम कोर्ट से कनेक्ट कर पति पत्नी का आपसी विवाद सुलझाया गया
ऑनलाइन मिडिएशन के जरिए सुप्रीम कोर्ट से कनेक्ट कर पति पत्नी का आपसी विवाद सुलझाया गया

प्रतापगढ़। सुमित पंवार, अपर जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ के समन्वयन में सुप्रीम कोर्ट से जुड़कर विक्षुब्ध पति-पत्नी के मध्य आपसी सुलह-समझौता कराने हेतु ऑनलाइन मध्यस्थता कराई गई।

ज्ञात हो कि आशा देवी और उनके पति विनोद कुमार के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है, जिसमें दोनों के बीच दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और भरण-पोषण का मामला लंबित है।

आज दिनांक 01 अगस्त 2024 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उक्त प्रकरण के संबंध में समिति के साथ दोनों पक्षों की वार्ता को ऑनलाइन अंतिम रूप दिया गया।

इस अवसर पर विनोद कुमार, उनके अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय, आशा देवी के अधिवक्ता पवन कुमार सिंह ऑनलाइन मध्यस्थता के दौरान उपस्थित थे, जबकि आशा देवी ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में ऑनलाइन मध्यस्थता में भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow