शिक्षा समाज की रीढ़ है:बीएसए
पीएम श्री उच्च प्रा.वि.सोर में नामांकन मेला एवं प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया।
प्रयागराज। जिसके मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, सरस्वती वंदना एवं बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया।
ग्राम पंचायत सोरों में रहने वाले मुसहर जाति के उन बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित किया गया जो कभी स्कूल नहीं गए और उनका नामांकन कराया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने स्वयं अपने हाथों से इनका नामांकन किया, जिसे देख ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा समाज की रीढ़ है, जो समाज के हर वंचित वर्ग तक सरलता व सुगमता से पहुंचनी चाहिए, ऐसी विभाग व शासन की मंशा है, जिसे धरातल पर उतारने का पुनीत कार्य पीएम श्री उच्च प्रा.वि.शि.विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया।
विद्यालय सोरों और मैथिली गरीब कल्याण समिति के सदस्यों ने मिलकर यह उपलब्धि हासिल की है, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर विश्वनाथ प्रजापति तथा खंड शिक्षा अधिकारी फूलपुर प्रभाशंकर पांडेय एवं ग्राम प्रधान राजित राम यादव ने मुसहर जाति के बच्चों को किताबें, यूनिफॉर्म, बैग, कॉपी, कलम का सेट वितरित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी, विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी फूलपुर प्रभाशंकर पांडेय एवं विकास खंड प्रतापपुर के मुखिया विश्वनाथ प्रजापति, ग्राम मैथिली गरीब कल्याण समिति के पदाधिकारी बालकेश्वर प्रजापति, रमेश सरोज, संदीप एवं राजेश सरोज सहित अन्य सदस्यों को भी इस नेक कार्य के लिए पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम आदि भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम से पूर्व प्रातः जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर एवं मैथिली गरीब कल्याण समिति के सदस्यगण तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक स्वयं मुसहर बस्ती में जाकर बच्चों एवं अभिभावकों से मिले तथा उन्हें शिक्षा एवं स्कूल चलो अभियान के प्रति जागरूक किया तथा अपने सामने बच्चों के बाल भी कटवाए तथा उन्हें स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
What's Your Reaction?