सेंट्रल एकेडमी में 'फाऊंडेशन डे, मनाया गया

आज विद्यालय में '17वाँ फाउंडेशन डे' मनाया गया |

जुलाई 31, 2024 - 15:23
 0  10
सेंट्रल एकेडमी में 'फाऊंडेशन डे, मनाया गया
सेंट्रल एकेडमी में 'फाऊंडेशन डे, मनाया गया

बाराबंकी| तत्पश्चात विद्यालय के चेयरमैन डॉ संगम मिश्रा, सेंट्रल एकेडमी के निदेशक शिवांगम वत्स, यूपी रीजन के निदेशक हरीश पांडेय जी, प्रशासिका वीना पांडेय जी एवं विद्यालय की अन्य शाखाओं के प्रधानाचार्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

तत्पश्चात विघ्नहर्ता भगवान गणेश की वंदना प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात सेन्ट्रल एकेडमी के निदेशक शिवांगम वत्स जी ने अपने ओजस्वी एवं उत्साहवर्धक भाषण से विद्यालय के बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया।

इसके बाद सपनों की उड़ान में ही जिंदगी है। इसी भावना को दर्शाते हुए कक्षा तीन के बच्चों द्वारा 'यंग फैन्सियर' नृत्य की प्रस्तुति काफी सराहनीय रही।

कक्षा चार के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सुन्दर देशभक्ति संगीत-नृत्य 'तुझे नमामि हो' ने सभी को देशभक्ति की भावना से भर दिया।

नमस्ते, सूर्य नमस्कार, हल्दी, तुलसी, मेहंदी आदि का स्वास्थ्य से गहरा संबंध है। इनके महत्व को समझाते हुए कक्षा पांच के बच्चों द्वारा 'दैनिक श्रम गृह' नामक सुन्दर नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसे खूब सराहा गया।

कक्षा सात के बच्चों द्वारा पंचतत्व की उत्पत्ति एवं विकास को दर्शाते हुए पंचभूत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसके अंत में पर्यावरण को हो रहे नुकसान पर विचार व्यक्त किए गए।

जहां एक ओर कक्षा 9वीं व 10वीं के विद्यार्थियों द्वारा सुन्दर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया, वहीं योगाटर्न कार्यक्रम के अन्तर्गत कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा अनेक पिरामिडों का प्रदर्शन किया गया, जो अत्यंत रोमांचकारी था। इस प्रकार कार्यक्रम में सभी बच्चों की सराहनीय भागीदारी रही।

पिछले साल बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके अभिभावक भी मौजूद थे।

विद्यालय के चेयरमैन डॉ संगम मिश्रा जी ने इन बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या संचिता श्रीवास्तव जी ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow