नशा करना सेहत के लिए हानिकारक-अपर जिला जज
विश्व तंबाकू निषेध दिवस विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
उत्तर प्रदेश। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला जज अब्दुल शाहिद के आदेशानुसार रानीगंज तहसील क्षेत्र के डॉ. रामचंद्र शुक्ल विधि महाविद्यालय में विश्व तंबाकू निषेध दिवस विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 31 मई 1987 से हर साल दुनिया भर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य तंबाकू सेवन के नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर जनता का ध्यान आकर्षित करना है।
कार्यक्रम के बाद जिला जज ने कॉलेज में पौधारोपण किया और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने रानीगंज तहसील स्थित विधिक सहायता क्लीनिक का निरीक्षण कर विधिक सहायता के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा पीएलवी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्साधिकारी पट्टी डा. ज्ञानेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि नशे की लत के कारण युवावस्था में ही लोग कैंसर, लीवर, फेफड़े आदि गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।
स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए हम सभी को तंबाकू सेवन को रोकने के लिए जागरूक प्रयास करने होंगे। नायब तहसीलदार कृपाशंकर यादव ने नशे के दुष्परिणामों व उसके रोकथाम के बारे में जानकारी दी।
पीएलवी अनिल पांडे ने कहा कि नालसा का उद्देश्य मादक पदार्थों की लत से पीड़ित लोगों और उनके उन्मूलन के लिए कानूनी प्रावधानों, नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं के माध्यम से शहरी और ग्रामीण मलिन बस्तियों के बच्चों, यौनकर्मियों, कैदियों, नशीली दवाओं के इंजेक्शन के माध्यम से नशा करने वाले परिवारों, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, स्कूल और कॉलेज के छात्रों के बीच नशीली दवाओं के दुरुपयोग और इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार पांडेय ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व प्राधिकरण के सचिव के साथ रैली निकालकर लोगों को तंबाकू मुक्त राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसर को तंबाकू मुक्त रखा जाएगा। उन्होंने उपस्थित लोगों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई तथा कार्यक्रम की सफलता के लिए उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
पैनल अधिवक्ताओं और विधि छात्रों ने भी तम्बाकू निषेध विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। शिविर का संचालन पीएलवीवी महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर पीएलवीवी विशाल त्रिपाठी, अमन त्रिपाठी, दिनेश मिश्रा, सुरेन्द्र सरोज, गिरीश पाण्डेय, जुल्फिकार, लिपिक लाल बहादुर पटेल, उपनिरीक्षक रामनारायण यादव सहित विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?