यूबी बोर्ड परीक्षा परिणाम:  हाईस्कूल में प्राची तो इंटर में शुभम ने लहराया परचम

जैनुल आब्दीन प्रयागराज। यूपी बोर्ड के दसवीं और 12वीं का परिणाम शक्रवार को अपरान्ह 2 बजे घोषित कर दिया गया। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने प्रयागराज स्थित मुख्यालय में इसकी घोषणा की करते हुये बताया कि इस बार मात्र 12 दिनों में इंटर और हाईस्कूल की परीक्षाएं सम्पन्न कराई गयी। और इतने ही दिनों में कापियों का मूल्यांकन कार्य भी पूरा कराया गया। जो कि एक इतिहास बन गया है। 

अप्रैल 20, 2024 - 17:18
 0  20
यूबी बोर्ड परीक्षा परिणाम:  हाईस्कूल में प्राची तो इंटर में शुभम ने लहराया परचम
यूबी बोर्ड परीक्षा परिणाम:  हाईस्कूल में प्राची तो इंटर में शुभम ने लहराया परचम

इस साल का पास प्रतिशत 82.60 रहा है, जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 88.42ः और लड़कों का पास प्रतिशत 77.78ः है। लड़कियों पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 10.6 प्रतिशत अधिक रहा। यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणामों में पहली रैंक लाने वाले शुभम वर्मा यूपी के सीतापुर जिले से हैं वहीं, दूसरे नंबर पर विशु चौधरी,काजल सिंह, राज वर्मा, कशिश मौर्य, चार्ली गुप्ता और सुजाता पांडे रहे, इनके अंक 97.6ः रहे। इनके अलावा शीतल वर्मा,कशिश यादव, आदित्य कुमार यादव, अंशा विश्वकर्मा और पलक सिंह 97.4ः अंक के साथ तीसरे नंबर पर रहे।सचिव ने बताया कि कि हाईस्कूल में प्राची निगम 98.50ः, सीतापुर, दीपिका सोनकर 98.33 और फतेहपुर, नव्या सिंह, सीतापुर व स्वाति सिंह सीतापुर ने संयुक्त रूप से 98-98 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

जबकि इंटर में सीतापुर के शुभम वर्मा 97.80 ने पहला स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर बागपत के विशु चौधरी 97.60ः और अमरोहा के काजल सिंह 97.60 ने तीसरा स्थान ग्रहण किया। हाईस्कूल परीक्षा में जेल में बंद 115 में से 91 अभ्यर्थी शामिल हुए, उसमें से 89 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसी तरह इंटरमीडिएट में कुल 135 अभ्यर्थी ऐसे रहे जो जेल में बंद थे उसमें से 105 ने परीक्षा दी और 87 उत्तीर्ण हुए। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक बार फिर से छोटे जिलों का वर्चस्व रहा। इंटरमीडिएट में अमरोहा जिला एक बार फिर से अव्वल रहा। यहां का परिणाम 91.27 फीसदी रहा। इसी तरह हाईस्कूल में प्रयागराज का पड़ोसी जिला भदोही सबसे आगे रहा। यहां 96.08 फीसदी उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल में प्रयागराज का भी प्रदर्शन बेहतर रहा। 95.51 फीसदी रिजल्ट के साथ प्रयागराज सूबे में दूसरे स्थान पर रहा, जबकि तीसरे स्थान पर गौतमबुद्ध नगर रहा। यहां का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.11 रहा। 

प्रदेश में हाईस्कूल की परीक्षा में 75 में से 30 जिले ऐसे रहे जहां परीक्षा परिणाम 90 फीसदी से ज्यादा का रहा। हाईस्कूल में ललितपुर जिला सबसे पीछे रहा। यहां 77.50 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। इसी तरह इंटर में सबसे पीछे बलिया जिला रहा। यहां का उत्तीर्ण प्रतिशत 70.71 फीसदी रहा। इंटर में महोबा जिला (90.51 फीसदी) दूसरे स्थान पर एवं लखनऊ (90.49 फीसदी) तीसरे स्थान पर रहा। इंटर की परीक्षा में लखनऊ को छोड़ दिया जाए तो टॉप टेन में छोटे शहरों का ही जलवा रहा। हालांकि हाईस्कूल के परिणाम में बड़े शहरों की अच्छी मौजूदगी रही। आगरा (94.98 फीसदी) चैथे, कानपुर नगर (94.38 फीसदी) पांचवें, गाजियाबाद (94.29 फीसदी) छठे स्थान पर रहा। हाईस्कूल में प्रतापगढ़ जिला 91.24 फीसदी परिणाम के साथ प्रदेश में 24 वें नंबर पर एवं कौशाम्बी जिला 88.05 प्रतिशत के साथ 47 वें स्थान पर रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow