इलेक्ट्रीशियन व साड़ियों की कढ़ाई व छपाई ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु 15 जुलाई तक करें आनलाइन आवेदन

जून 26, 2024 - 16:45
 0  16
इलेक्ट्रीशियन व साड़ियों की कढ़ाई व छपाई ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु 15 जुलाई तक करें आनलाइन आवेदन


इलेक्ट्रीशियन व साड़ियों की कढ़ाई व छपाई ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु चयनित अभ्यर्थियों को मिलेगा मानदेय 

प्रतापगढ़। उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण’’ योजनान्तर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियो में औद्योगिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र प्रतापगढ़ द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।

स्थानीय आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुये पुरूष अभ्यर्थियों से इलेक्ट्रीशियन एवं महिला अभ्यर्थियों से साड़ियों की कढ़ाई व छपाई ट्रेड में प्रशिक्षण हेतु आनलाइन आवेदन दिनांक 15 जुलाई 2024 तक कर सकते है। आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य हो तथा न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल हो। आनलाइन आवेदन पत्र के साथ फोटो, हस्ताक्षरी नमूना, आधार कार्ड, बैंक पास बुक की छायाप्रति, आयु व जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा।

आनलाइन आवेदन वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in  पर कर सकते है। इस प्रशिक्षण हेतु चयनित अभ्यर्थी का निर्धारित मानदेय भी प्रदान किया जायेगा। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय कार्य दिवस में उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र प्रतापगढ़ में पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow